Header Ads

SRH vs DC मैच हुआ रद्द, हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से हुई बाहर, Poitns Table 2025 में हुआ बड़ा उलटफेर

IPL 2025 Points: 5 मई को आईपीएल 2025 का कारवां हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम पहुंचा था। जहां पर सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया। हालांकि बारिश की वजह से मुकाबला रद्द हो गया और दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले। दिल्ली ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 133/7 रन बनाए थे। हालांकि हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू होने से पहले ही बारिश ने दस्तक दी और अंत में मुकाबला रद्द हो गया। मैच के बाद हैदराबाद को बड़ा झटका लगा।

हैदराबाद हुई बाहर

आईपीएल 2025 प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए हैदराबाद को हर हाल में जीत हासिल करनी थी। लेकिन मुकाबला रद्द हो गया और एसआरएच का सफर प्लेऑफ की रेस से खत्म हो गया। हालांकि हैदराबाद को 20 ओवर में 134 रनों का लक्ष्य ही हासिल करना था। ऐसे में कहा जा सकता है कि मैच हैदराबाद के पाले में था। लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और इस खेल में कुछ भी हो सकता है।

अंक तालिका का ऐसा है हाल

हैदराबाद बनाम दिल्ली के बीच मुकाबला रद्द होने के बाद अंक तालिका का हाल बदल गया। दिल्ली कैपिटल्स फिलहाल 13 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है। जबकि हैदराबाद आईपीएल 2025 प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई। हैदराबाद फिलहाल 7 अंक के साथ आठवें नंबर पर है, जबकि राजस्थान 6 अंक के साथ नौवें स्थान पर है। वहीं सीएसके 4 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। प्ले ऑफ की रेस से हैदराबाद, राजस्थान और चेन्नई का सफर खत्म हो गया है। वहीं प्लेऑफ की रेस के लिए इस वक्त आरसीबी, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स मजबूत दावेदार है।

IPL 2025 पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल 

स्थान टीम मैच जीत हार टाई बेनतीजा अंक नेट रन रेट
1 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 11 8 3 0 0 16 +0.482
2 पंजाब किंग्स 11 7 3 0 1 15 +0.376
3 मुंबई इंडियंस 11 7 4 0 0 14 +1.274
4 गुजरात टाइटंस 10 7 3 0 0 14 +0.867
5 दिल्ली कैपिटल्स 11 6 4 0 1 13 +0.362
6 कोलकाता नाइट राइडर्स 11 5 5 0 1 11 +0.249
7 लखनऊ सुपर जायंट्स 11 5 6 0 0 10 -0.469
8 सनराइजर्स हैदराबाद (बाहर) 11 3 7 0 1 7 -1.192
9 राजस्थान रॉयल्स (बाहर) 12 3 9 0 0 6 -0.718
10 चेन्नई सुपर किंग्स (बाहर) 11 2 9 0 0 4 -1.117

 

The post SRH vs DC मैच हुआ रद्द, हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से हुई बाहर, Poitns Table 2025 में हुआ बड़ा उलटफेर appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.