Header Ads

‘Virat Kohli के फैंस उनसे भी बड़े जोकर’, Rahul Vaidya ने विराट की एल्गोरिदम वाली बात का उड़ाया मजाक

Rahul Vaidya trolls Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक बार फिर सेलिब्रिटी वॉर छिड़ गई है और इस बार फ्रंट पर हैं सिंगर राहुल वैद्य और क्रिकेटर विराट कोहली। राहुल वैद्य ने विराट कोहली को लेकर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। इस वीडियो में राहुल, विराट के हालिया बयान का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं, जिसमें कोहली ने इंस्टाग्राम एल्गोरिदम को लेकर अपनी सफाई दी थी।

राहुल वैद्य ने विराट पर बोला हमला

दरअसल कुछ समय पहले विराट कोहली ने अवनीत कौर की इंस्टा पोस्ट लाइक की थी, जिसे लेकर काफी बवाल हुआ। बाद में विराट ने कहा कि ये उनके द्वारा नहीं बल्कि इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम की वजह से हुआ था। इसी बात को लेकर राहुल वैद्य ने एक मजाक उड़ाते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने खुद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर वो किसी की फोटो लाइक कर दें, तो इसका दोष इंस्टाग्राम पर ही डाला जाए।

राहुल ने विराट का उड़ाया मजाक 

वीडियो में राहुल ने मजाकिया अंदाज़ में कहा, ‘अगर मेरी तरफ से किसी की भी फोटो लाइक हो जाए तो प्लीज मुझे दोष मत दीजिए। ये सब एल्गोरिदम का खेल है।’ इसके बाद उन्होंने ये भी जोड़ा कि अगर विराट कोहली ने उन्हें ब्लॉक किया है, तो शायद वो भी इंस्टाग्राम का ही फैसला रहा होगा, कोहली का नहीं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, ‘शायद इंस्टा ने कोहली से कहा हो – चलो मैं राहुल को तुम्हारी तरफ से ब्लॉक कर देता हूं।’

कोहली के फैंस को भी लपेटा

राहुल यहीं नहीं रुके। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में कोहली के फैंस पर भी हमला बोला। उन्होंने लिखा कि कोहली के फैंस उनसे भी बड़े जोकर हैं। दरअसल, राहुल का कहना है कि उन्हें सिर्फ ट्रोल ही नहीं किया गया, बल्कि उनके परिवार को भी गालियां दी गईं। उन्होंने कहा, ‘अगर आप मुझसे नाराज हैं तो मुझे बोलिए, लेकिन मेरी पत्नी और बहन को गालियां देना कहां की इंसानियत है?’ इसी के साथ उन्होंने अपने बयान में लिखा – ‘2 कौड़ी के जोकर हैं विराट के फैंस।’

इस पूरे घटनाक्रम में राहुल वैद्य के कुछ समर्थकों ने उनके साहस की सराहना की, तो वहीं विराट के फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। दोनों पक्षों की प्रतिक्रियाओं ने इस विवाद को और भड़का दिया है।

यह भी पढ़ें: Met Gala 2025: कब और कहां देख सकेंगे सितारों का जलवा? रेड कार्पेट पर इस बार कौन-कौन भारतीय स्टार

The post ‘Virat Kohli के फैंस उनसे भी बड़े जोकर’, Rahul Vaidya ने विराट की एल्गोरिदम वाली बात का उड़ाया मजाक appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.