मुक्केबाज इमान खलीफ क्यों बने बायोलॉजिकल महिला? काफी मुश्किलों से भरा रहा बचपन
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 के छठे दिन महिला मुक्केबाजी स्पर्धा में एक विवादों से भरा मुकाबला देखने को मिला। ये मुकाबला इटली की एंजेला कैरिनी और इमान खलीफ के बीच हुआ। जिसमें इमान खलीफ एक बायोलॉजिकल महिला मुक्केबाज हैं। उनमें पुरुषों जैसी ही ताकत है उनके प्रहार खाकर इटली की मुक्केबाज की नाक तक टूट गई थी। जिसके बाद इटली की एंजेला ने मैच को बीच में ही छोड़ दिया था और आगे खेलने से मना कर दिया था। अब इस मैच को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा हुआ है।
इमान क्यों बने बायोलॉजिकल महिला?
बायोलॉजिकल महिला मुक्केबाज इमान खलीफ का कहना है कि अपने अल्जीरियाई गांव की सड़कों पर उन्होंने रोटी बेची। मुक्केबाजी को उनका परिवार और समुदाय के लोग केवल पुरुषों का खेल मानते थे, जिसको गलत साबित करने के लिए उन्होंने बायोलॉजिकल महिला बनने का फैसला किया था। उनका कहना है कि मैं पूरी दुनिया को दिखाना चाहती थी कि इमान खलीफ कितनी बहादुर महिला है। पिछले साल इमान विश्व चैंपियनशिप में योग्यता निर्धारित करने के लिए टेस्टोस्टेरोन टेस्ट में पास नहीं हो पाए थे, जिसके बाद वे विश्व चैंपियनशिप में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे।
The IOC has legitimized male violence against women as entertainment.
Get men out of women’s sports.#IStandWithAngelaCarini who should never have been made to enter a boxing ring with Imane Khelif.#SaveWomensSports@Olympics @iocmedia @Marq pic.twitter.com/3PLxDmf4e0
— Genevieve Gluck (@WomenReadWomen) August 1, 2024
गोल्ड मेडल पर इमान की नजर
इटली की महिला मुक्केबाज एंजेला कैरिनी के खिलाफ इमान खलीफ को महज 46 सेकेंड में विजेता घोषित कर दिया गया था। क्योंकि एंजेला ने 46 सेकेंड के अंदर ही रोते-रोते इस मैच को छोड़ दिया था। रोते-रोते इटली की मुक्केबाज ने कहा था कि ये अन्याय है। उन्होंने आज तक इस तरह का प्रहार नहीं झेला। अब ये मुकाबला ओलंपिक इतिहास का सबसे विवादास्पद मुकाबला बन गया है। वहीं दूसरी तरफ क्वार्टर फाइनल में इटली की एंजेला को हराने के बाद अब इमान की नजरें पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर होगी।
क्या बोली एंजेला कैरिनी?
66 किलोग्राम भारवर्ग में इंटली की एंजेला ने इमान के दो मुक्के लगने के साथ ही मैच को छोड़ने का फैसला कर लिया था। उनका कहना है कि ये उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए छोड़ा है। इतना ही बाद में इटली की खिलाड़ी ने इमान से हाथ भी नहीं मिलाया था।
ये भी पढ़ें:- Paris Olympics 2024: पीवी सिंधु से मैच के दौरान यहां हो गई चूक, हार के बाद बैंडमिटन खिलाड़ी ने बताई ये वजह
ये भी पढ़ें:- Paris Olympics 2024: मनु भाकर फिर लगाएंगी मेडल के लिए निशाना, ये है आज भारत का पूरा शेड्यूल
The post मुक्केबाज इमान खलीफ क्यों बने बायोलॉजिकल महिला? काफी मुश्किलों से भरा रहा बचपन appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment