विनेश फोगाट से ‘छीनकर’ इस खिलाड़ी को मिला ओलंपिक गोल्ड जीतने का मौका
पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट ने वो सब कुछ किया, जो एक चैंपियन बनने के लिए जरूरी था। अपने पहले ही मैच में चार बार की विश्व चैंपियन और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट को हराया। जापान की यूई सासाकी विनेश से भिड़ने से पहले 82 मैच लगातार जीतती आ रही थी, लेकिन उन्होंने इस विजय रथ को रोक दिया। फिर क्वार्टर फाइनल में रोमांचक क्षणों में भी धैर्य नहीं खोया और सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहां तो विनेश कमाल की खेली और क्यूबा की पहलवान को कोई मौका ही नहीं दिया और 5-0 से जीतकर शान से फाइनल में जगह बनाई।
मंगलवार की रात हर भारतीय के चेहरे पर खुशी थी। भारत की बेटी पहली बार ओलंपिक में रेसलिंग इवेंट के फाइनल में पहुंची थी। गोल्ड नहीं तो कम से कम सिल्वर मेडल तो पक्का ही था। लेकिन…किस्मत ने इतना क्रूर मजाक किया कि बस…। विनेश फोगाट महज 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से डिस्क्वालीफाई हो गई हैं। रेसलिंग के नियमों के अनुसार अयोग्य होने के बाद अब विनेश फोगाट को कोई भी मेडल नहीं मिलेगा। उन्हें खाली हाथ ही लौटना पड़ सकता है।
अब इस खिलाड़ी को मिला मौका
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ के मुताबिक सेमीफाइनल में विनेश फोगाट को हराया था, अब उसे फाइनल खेलने का मौका मिलेगा। विनेश ने क्यूबा की युसनेइलिस गजमैन को हराया था। अब उनकी लॉटरी लग गई है। वह फाइनल में अमेरिका की रेसलर साराह हिल्डेब्रेंट के खिलाफ उतरेंगी। पहले उनका मुकाबला विनेश के साथ होना था।
The post विनेश फोगाट से ‘छीनकर’ इस खिलाड़ी को मिला ओलंपिक गोल्ड जीतने का मौका appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment