Paris Olympics: मनु भाकर की हार में पूर्व भारतीय कोच का हाथ, 16 साल पहले की थी ये भविष्यवाणी
Paris Olympics Manu Bhaker: भारत की स्टार शूटर मनु भाकर शनिवार को पेरिस ओलंपिक्स में मेडल के बेहद करीब आकर चूक गईं। वह महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में कुल 590 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर रहीं। मनु को हंगरी की वेरोनिका मेजर ने शिकस्त देकर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया। इससे पहले मनु पदक की दौड़ में आगे थीं, लेकिन आठवीं सीरीज में चौथे स्थान पर काबिज वेरोनिका मेजर से उनका मुकाबला कड़ा हो गया। मनु ने इस सीरीज में तीन शॉट मिस कर दिए। जबकि वेरोनिका के दो शॉट निशाने पर नहीं लगे। इस तरह दोनों शूटर्स के बीच मुकाबला बराबरी पर आने से शूटआउट हुआ। जिसमें मनु 5 में से 3 शॉट लगा पाईं, जबकि वेरोनिका के 4 शॉट निशाने पर लगे। इस तरह मनु शूटआउट में हारकर बाहर हो गईं। जबकि वेरोनिका ने ये मुकाबला जीतकर ब्रॉन्ज पर कब्जा जमा लिया। खास बात यह है कि मनु की इस हार में पूर्व भारतीय कोच का हाथ रहा।
#Paris2024 #Olympics #ShootingSport It’s a 4th place for Manu Bhaker! 🥺
A thrilling 25m Pistol Women’s Final, Manu is in a shootoff with Veronika Major and misses out on the top 3 by the barest of margins.
What a Games for Manu though! 🙏🏼 pic.twitter.com/cifqAMFmXZ
— Vishwajeet Jaykar (@Vishwajaykar) August 3, 2024
वेरोनिका मेजर के कोच हैं सबा ग्योरिक
दरअसल, वेरोनिका के कोच सबा ग्योरिक हैं, जोकि भारत के शूटर्स के पूर्व कोच रह चुके हैं। दिलचस्प बात ये है कि हंगरी के इस कोच ने मनु भाकर के कोच समरेश जंग को भी ट्रेनिंग दी है। वह 2008 बीजिंग गेम्स के दौरान भारतीय टीम के कोच थे। ग्योरिक भारतीय शूटिंग टीम के साथ 2004 से 2008 तक रहे। जहां उन्होंने देश की कई दिग्गज शूटिंग प्रतिभाओं को तराशने का काम किया। उनके साथ लास्जलो सुजसाक भी भारतीय टीम के कोच रह चुके हैं।
I am extremely overwhelmed by the support and wishes that have been coming in. Winning 2 bronze medals is a dream come true. This achievement is not just mine but belongs to everyone who has believed in me and supported me along the way. I couldn’t have done it without the… pic.twitter.com/ZNrXz3D5Jg
— Manu Bhaker🇮🇳 (@realmanubhaker) August 3, 2024
इन प्रतिभाओं को तराशा
मनु भाकर और सरबजोत सिंह को कांस्य पदक जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले नेशनल पिस्टल शूटिंग कोच समरेश जंग को भी उन्होंने ही ट्रेंड किया था। जबकि हिना सिद्धू, राही सरनोबत और संजीव राजपूत को भी उन्होंने ही गाइड किया था। यहां तक कि गगन नारंग और बीजिंग ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले अभिनव बिंद्रा ने भी शुरुआती दिनों में उनसे गाइडेंस ली थी।
ये भी पढ़ें:Paris Olympics में लक्ष्य सेन से हारकर भी जीत गया ये शख्स, मैच से पहले छिपाई इतनी बड़ी बात
16 साल पहले की थी ये भविष्यवाणी
सबा ग्योरिक ने आज से करीब 16 साल पहले एक खास भविष्यवाणी की थी। उन्होंने कहा था कि अगर कोई पिस्टल शूटर भारत के लिए ओलंपिक में पदक जीत सकता है तो वह विजय कुमार होंगे। उनकी ये बात सच साबित हुई और विजय कुमार ने लंदन ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता। वह पिस्टल शूटिंग में भारत को पहला मेडल दिलाने वाले शूटर बने थे।
ये भी पढ़ें: Paris Olympics: लड़के से लड़की बनी बॉक्सर को मिलेगा मेडल, हंगरी की एथलीट को दी शिकस्त
The post Paris Olympics: मनु भाकर की हार में पूर्व भारतीय कोच का हाथ, 16 साल पहले की थी ये भविष्यवाणी appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment