Header Ads

1347 विकेट लेकर इस दिग्गज ने विश्व क्रिकेट में मचाया तहलका, फिर भी जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

Muttiah Muralitharan Records: क्रिकेट इतिहास में अभी तक कई ऐसे रिकॉर्ड बने हैं, जिनको कोई खिलाड़ी तोड़ नहीं पाया है। जब-जब मैच होते हैं कोई न कोई रिकॉर्ड बन ही जाता है। वहीं कुछ रिकॉर्ड ऐसे दिग्गजों के नाम हैं जिन्होंने अपने करियर में काफी तहलका मचाया था। हालांकि फिर भी ऐसे कुछ दिग्गजों के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हुए, जिनसे हर कोई खिलाड़ी बचना चाहेगा। आज हम आपको क्रिकेट इतिहास के एक ऐसे ही शर्मनाक रिकॉर्ड के बारे में जानकारी देने वाले हैं। जो श्रीलंका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन के नाम है। वैसे तो गेंदबाजी में मुरलीधरन ने कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाए थे जो आज तक नहीं टूट पाए हैं, लेकिन बल्लेबाजी में उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है।

कौन सा है वो शर्मनाक रिकॉर्ड?

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने तकरीबन 18 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। साल 1992 में मुरलीधरन ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इस दिग्गज के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। लेकिन मुरलीधरन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज है।

जी हां हम बात कर रहे हैं सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने की। इस लिस्ट में मुथैया मुरलीधरन का नाम सबसे पहले आता है। ये दिग्गज क्रिकेटर अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कुल 59 बार शून्य पर आउट हुआ था। आज तक इतनी बार कोई भी दूसरा खिलाड़ी आउट नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें:- VIDEO: ‘जीरो से हीरो की कहानी’, संजू सैमसन की जुबानी

सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड

मुथैया मुरलीधरन ने अपने 18 साल लंबे क्रिकेट करियर में श्रीलंका के लिए 133 टेस्ट, 350 वनडे और 12 टी20 मैच खेले थे। 133 टेस्ट मैचों में गेंदबाजी करते हुए मुरलीधरन ने 800 विकेट चटकाए थे। वहीं 350 वनडे मैचों में इस दिग्गज ने 534 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा 12 टी20 इंटरनेशनल मैचों में मुरलीधरन ने 13 विकेट लिए थे। आईपीएल में भी मुरलीधरन ने 66 मैच खेले थे, जिसमें उनके नाम 63 विकेट दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: मुंबई इंडियंस में हो सकती है युजवेंद्र चहल की एंट्री, फ्रेंचाइजी खेलेगी बड़ा दांव

The post 1347 विकेट लेकर इस दिग्गज ने विश्व क्रिकेट में मचाया तहलका, फिर भी जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.