Header Ads

आगामी सीजन के लिए नीरज चोपड़ा का बड़ा फैसला, तीन बार के वर्ल्ड चैंपियन को बनाया अपना कोच

Neeraj Chopra: पेरिस ओलंपिक में भारत के स्टार जैवलिन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता था। इसके बाद उन्होंने फिर अपने नए सीजन की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने अपने आगामी सीजन से पहले एक बड़ा फैसला किया है। नीरज चोपड़ा के नए कोच के रूप में चेक गणराज्य के जान जेलेजनी नजर आएंगे। उन्होंने तीन बार तीन बार ओलंपिक में मेडल जीता है। इसके अलावा वो तीन बार वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुके हैं। उनके नाम 98.48 मीटर दूर जैवलिन थ्रो करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है।

महान खिलाड़ियों में होती है गिनती

जर्मन बायोमैकेनिक्स विशेषज्ञ क्लॉस बार्टोनिट्ज़ इससे पहले नीरज चोपड़ा के कोच के रूप में काम कर रहे थे। वहीं, नीरज ने आगामी सीजन से पहले उनसे अलग होने का फैसला किया है। वहीं, अगर जान जेलेजनी की बात करें तो उन्होंने साल 1992, 1996 और 2000 में हुए ओलंपिक गेम्स में मेडल जीता था। वो साल 1993, 1995 और 2001 में वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुके हैं। उनकी गिनती आधुनिक युग के महान जैवलिन थ्रो खिलाड़ी के रूप में होती है। वहीं, अगर नीरज चोपड़ा की बात करें तो उन्होंने पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। इसके अलावा वो टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब हुए थे।

 

नीरज चोपड़ा ने अपने बयान में कही ये बात

जान जेलेजनी को अपना कोच बनाने के बाद नीरज चोपड़ा ने अपना बयान जारी किया है। उन्होंने खुशी जताई है। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा से ही टेक्निक और सटीकता को पसंद करता हूं। मैंने उनकी बहुत से वीडियो देखें हैं। वो कई सालों तक अपने करियर के टॉप पर रहे हैं। उनके पास बहुत ज्यादा अनुभव है। उन्होंने आगे कहा, “मैं अब अपने करियर के अगले पढ़ाव में जा रहा हूं। ऐसे में मैं अब जान जेलेजनी के साथ काम करने को लेकर बहुत ज्यादा उत्सुक हूं।


वहीं, जान जेलेजनी ने भी नीरज की तारीफ करते हुए कहा, “मैंने नीरज की तारीफ करते हुए पहले भी कहा था कि नीरज में महान खिलाड़ी बनने के सारे गुण मौजूद हैं। अगर मैं चेक गणराज्य के बाहर किसी खिलाड़ी को कोचिंग करूंगा तो मेरी पहली पसंद नीरज ही होंगे।”

The post आगामी सीजन के लिए नीरज चोपड़ा का बड़ा फैसला, तीन बार के वर्ल्ड चैंपियन को बनाया अपना कोच appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.