Gautam Gambhir PC: रोहित पर अपडेट, कोहली की फॉर्म पर बात, गौतम गंभीर ने दिए कई बड़े सवालों के जवाब
Gautam Gambhir PC Latest Updates: टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होने से पहले गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फेंस में भारतीय टीम से जुड़े कई बड़े सवालों के जवाब दिए। गंभीर ने पहले टेस्ट में रोहित की उपलब्धता को लेकर कहा है कि अभी तक तस्वीर पूरी तरह से साफ नहीं है। उन्होंने बताया कि रोहित के ना होने पर केएल राहुल या फिर अभिमन्यु ईश्वरन में से कोई एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी का आगाज कर सकता है। गंभीर ने कोहली-रोहित की खराब फॉर्म और हर्षित राणा को लेकर भी बातचीत की। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होना है।
रोहित मिस करेंगे पहला टेस्ट?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे या नहीं इस पर गौतम गंभीर ने अपडेट दिया है। गंभीर का कहना है कि रोहित को लेकर तस्वीर अभी साफ नहीं है। उन्होंने बताया कि सीरीज की शुरुआत से पहले ही रोहित की उपलब्धता का पता चल पाएगा।
रोहित की गैरमौजूदगी में कौन करेगा ओपन?
गौतम गंभीर ने बताया कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल या फिर अभिमन्यु ईश्वरन में से कोई एक संभाल सकता है। हालांकि, गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल को ज्यादा बैक करते हुए दिखाई दिए हैं।
कौन करेगा कप्तानी?
रोहित शर्मा अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच मिस करते हैं, तो भारतीय टीम की अगुवाई कौन करेगा? इस सवाल के जवाब में गंभीर ने जसप्रीत बुमराह का नाम लिया। गंभीर ने कहा कि बुमराह उपकप्तान हैं और वही रोहित के ना होने पर टीम की बागडोर संभालेंगे।
कोहली-रोहित की खराब फॉर्म पर बोले गंभीर
गौतम गंभीर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की खराब फॉर्म को लेकर भी खुलकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि दोनों दिग्गज बल्लेबाजों की फॉर्म को लेकर चिंता करने वाली कोई बात नहीं है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए पहले दमदार प्रदर्शन किया है और न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद ड्रेसिंग रूम में प्लेयर्स अच्छा खेल दिखाने को बेकरार हैं।
शुभमन गिल करेंगे आगाज?
गौतम गंभीर से जब पूछा गया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल ओपन करते हुए नजर आएंगे? इस पर हेड कोच ने कहा कि वह अभी प्लेइंग 11 के बारे में नहीं बता सकते हैं। हालांकि, सीरीज में टीम बेस्ट कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरेगी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार पर बोले गंभीर
न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने ही घर में मिली 3-0 की हार पर गौतम गंभीर ने कहा कि जब मैंने यह जॉब ली थी, तो मुझे पता था कि यह जिम्मेदारी संभालना इतना आसान नहीं होगा। मुझे नहीं लगता है कि मैं कोई दबाव महसूस कर रहा हूं।
The post Gautam Gambhir PC: रोहित पर अपडेट, कोहली की फॉर्म पर बात, गौतम गंभीर ने दिए कई बड़े सवालों के जवाब appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment