Header Ads

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने रोहित शर्मा को पोस्टर से हटाया, थोड़ी देर में ही मच गई खलबली

Australian media removed Rohit Sharma poster: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होने वाली है। इस सीरीज के लिए दोनों ही टीमों का ऐलान हो गया है। दोनों देश सीरीज अपने नाम करने के लिए तैयारियां भी शुरू कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया भी इस सीरीज का खूब प्रचार कर रही है। 10 नवंबर को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा था। इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से रोहित शर्मा को लेकर भारी चूक हो गई। जिसके बाद थोड़ी देर में ही सोशल मीडिया पर खलबली मच गई।

रोहित शर्मा को पोस्टर से हटाया गया

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 10 नवंबर को पर्थ में खेला जा रहा था। इस दौरान फॉक्स क्रिकेट चैनल ने आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए लाइव टीवी पर एक पोस्टर दिखाया, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और विराट कोहली को आमने सामने दिखा दिया।

पोस्टर में कमिंस को बतौर कप्तान दिखाया गया, जबकि रोहित शर्मा की जगह पर चैनल ने विराट कोहली की तस्वीर लगा दी। अब इसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। कई यूजर्स रोहित शर्मा को पोस्टर में न दिखाने की वजह से नाराज दिखे। कई यूजर्स ने माना कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने रोहित का अपमान किया है।

22 नवंबर से सीरीज का आगाज

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच 22 नवंबर को खेला जाएगा, जबकि सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 से 7 जनवरी के बीच खेला जाना है। दोनों ही टीमों ने इस सीरीज के लिए अपने दल का ऐलान कर दिया है।

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज , आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।

रिजर्व- मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद।

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं? BCCI ने सुनाया फाइनल फैसला

The post ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने रोहित शर्मा को पोस्टर से हटाया, थोड़ी देर में ही मच गई खलबली appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.