गंभीर के हेड कोच से हटाने की बात पर आकाश चोपड़ा ने तोड़ी चुप्पी, रिपोर्ट को बताया अफवाह
Gautam Gambhir: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का शर्मनाक प्रदर्शन सबने देखा, जब भारत को घरेलू सरजमीं पर ही 0-3 से सीरीज गंवानी पड़ी। व्हाइट वॉश के बाद भारतीय खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट पर कई सवाल खड़े किए गए थे। कई रिपोर्ट्स में ये बताया गया था कि अगर गंभीर की कोचिंग में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया खराब प्रदर्शन करती है तो उन्हें टेस्ट क्रिकेट की कोचिंग से हटा दिया जाएगा। अब इस सवाल का जवाब आकाश चोपड़ा ने दिया है।
आकाश चोपड़ा ने दिया जवाब
गौतम गंभीर के कोचिंग पद को लेकर आकाश ने कहा ‘मेरे हिसाब से ये अफवाह है। ये खबर बिल्कुल निराधार लगती है। टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो कोच बदल दिया जाए? अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कोच रखें। मैं कहूंगा कि यह थोड़ा जल्दबाजी होगी। मुझे लगता है कि यह अफवाह गलत इरादे से फैलाई जा रही है। गंभीर को अभी-अभी हेड कोच बनाया गया है। ऐसा नहीं होता कि अगर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, तो कोच को निकाल दें। यह तरीका नहीं है। मैं इस सोच से बिल्कुल सहमत नहीं हूं। मैं इस तरह की रिपोर्ट को खारिज करता हूं। ‘
इसके अलावा आकाश ने ये भी माना कि गंभीर भारतीय खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के जवाबदेह हैं। क्योंकि उन्होंने जो बीसीसीआई से मांगा वो उन्हें मिला। गंभीर ने 2 विदेशी कोच की मांग की, बोर्ड ने उन्हें दिया।
भारतीय टीम के लिए अग्नि परीक्षा
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करना होगा। टीम इंडिया को 4-1 से सीरीज अपने नाम करनी होगी। अगर भारतीय टीम ऐसा नहीं करती है तो उसे दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा। ऐसे में गंभीर के अलावा रोहित शर्मा के लिए भी ये अग्नि परीक्षा मानी जा रही है।
Gautam Gambhir as coach/mentor in 2024 :
1) With captain Shreyas – Won IPL,
2) With captain Sky in T2OIs – Posted highest score of all time in T2OIs with 6 out of 6 T2OI wins,
3) With captain Rohit :
– Lost vs Sri Lanka 0-3 in ODIs,
– Lost vs New Zealand 0-3 in TestsSo,… pic.twitter.com/KGdNPU5H5W
— Rajiv (@Rajiv1841) November 9, 2024
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं? BCCI ने सुनाया फाइनल फैसला
The post गंभीर के हेड कोच से हटाने की बात पर आकाश चोपड़ा ने तोड़ी चुप्पी, रिपोर्ट को बताया अफवाह appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment