Video: फॉर्म में वापसी के लिए रोहित ने उठाया बड़ा कदम, ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों के छुड़ा सकते हैं छक्के
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर को खेला जाएगा। ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से टीम इंडिया के लिए काफी ज्यादा अहम है। अगर टीम इंडिया को WTC के फाइनल में जगह बननी है तो उन्हें इस सीरीज में 4 मैच जीतने होंगे। इस सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा के खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। इसी बीच रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। स्पोर्ट्स तक ने अपना रिपोर्ट में बताया है कि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया जाने वाली पहली टीम के साथ रवाना हो सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए दो बीच में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी। टीम इंडिया का पहला बैच 10 नवंबर को, वहीं दूसरा बैच 11 नवंबर को उड़ान भरेगा। जानकरी के अनुसार, लॉजिस्टिक्स की परेशानी के कारण एक साथ टीम को ऑस्ट्रेलिया नहीं भेजा जा रहा है। हालांकि अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं। निजी कारणों की वजह से रोहित शर्मा बीच में भारत वापस भी आ सकते हैं। लेकिन इसके बाद वो फिर से टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे। रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया पहले पहुंच कर अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं। इस दौरान वो खुद को वहां के हालात में ढाल सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो:
The post Video: फॉर्म में वापसी के लिए रोहित ने उठाया बड़ा कदम, ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों के छुड़ा सकते हैं छक्के appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment