Header Ads

AUS vs PAK: अपने ही घर में शर्मसार ऑस्ट्रेलिया, वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा हाल

AUS vs PAK 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया टीम को अपनी ही धरती पर शर्मसार होना पड़ा है। पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में कंगारू टीम के साथ वो घटना घटी है, जो 50 ओवर के क्रिकेट में इससे पहले नहीं घटी थी। तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज एक अर्धशतक तक नहीं लगा सका। तीसरे वनडे में भी टीम का बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा और पूरी टीम महज 140 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम की ओर से सीन एबॉट ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। पाकिस्तान के गेंदबाजों के आगे कंगारू बल्लेबाजों ने पूरी सीरीज में आसानी से घुटने टेक दिए।

घर में शर्मसार ऑस्ट्रेलिया

पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के आगे ऑस्ट्रेलिया का बैटिंग ऑर्डर पूरी सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप रहा। कंगारू बैटर्स का हाल इस कदर बेहाल रहा कि तीन मैचों की सीरीज में कोई भी बैटर पचास का आंकड़ा पार नहीं कर सका। वनडे क्रिकेट में यह पहला मौका है, जब एक एकदिवसीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज एक फिफ्टी तक लगाने में नाकाम रहा है। पहले और दूसरे वनडे के बाद तीसरे मैच में भी कंगारू टीम के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के पेस अटैक के आगे आसानी से घुटने टेक दिए। शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हैरिस रऊफ की तिकड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा डाली। ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोस इंग्लिस जैसे बल्लेबाज पूरी सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप रहे।

The post AUS vs PAK: अपने ही घर में शर्मसार ऑस्ट्रेलिया, वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा हाल appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.