Header Ads

VIDEO: भारतीय विकेटकीपर को मिलेगा शानदार प्रदर्शन का ईनाम! पर्थ टेस्ट खेलना लगभग तय

India A vs Australia A: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया ए ने भारत ए को छह विकेट से मात देकर दो मैच की सीरीज पर कब्जा जमाया। टीम इंडिया बेशक दूसरा टेस्ट हार गई, लेकिन इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने मैच की पहली पारी में 186 गेंदों पर 80 रन बनाकर टीम को संभाला था। उन्होंने यही काम दूसरी पारी में भी किया, जहां उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा 68 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 229 तक पहुंचाया।

यहां टीम ने 56 रनों पर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन जुरेल ने यहां से नितीश कुमार रेड्डी के साथ छठे विकेट के लिए 94 रन जोड़े। उनके इस प्रदर्शन के बाद उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू होने जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले मैच में मौका मिल सकता है, जो पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा।

वीडियो में देखें पूरी जानकारी।

यह भी पढ़ें: IND vs SA: मार्को जेनसन के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने खोया आपा, जमकर हुई बहस का VIDEO वायरल

The post VIDEO: भारतीय विकेटकीपर को मिलेगा शानदार प्रदर्शन का ईनाम! पर्थ टेस्ट खेलना लगभग तय appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.