Header Ads

रोहित-धोनी और कोहली भी जो नहीं कर सके, वो संजू सैमसन ने कर दिखाया, ऐतिहासिक बना भारतीय विकेटकीपर का शतक

Sanju Samson Century: डरबन के मैदान पर द संजू सैमसन शो देखने को मिला। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में बल्ले से खूब धमाल मचाया। संजू ने विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए सिर्फ 47 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की। सैमसन ने टी-20 इंटरनेशनल में यह लगातार दूसरा शतक जड़ा है। इस सेंचुरी के साथ ही संजू ने वो कारनामा कर दिखाया है, जो रोहित शर्मा, विराट कोहली और एमएस धोनी जैसे दिग्गज बल्लेबाज नहीं कर सके हैं। 107 रन की विस्फोटक पारी में सैमसन ने 10 छक्के जमाए।

संजू का विस्फोटक शतक

अभिषेक शर्मा के साथ भारतीय पारी का आगाज करने उतरे संजू सैमसन शुरुआत से ही लय में दिखाई दिए। संजू ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक महज 26 गेंदों में पूरा किया। विकेटकीपर बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका के बॉलिंग अटैक से जमकर खिलवाड़ किया और मैदान के चारों कोने में एक से बढ़कर शॉट्स जमाए। फिफ्टी पूरी करने के बाद सैमसन ने अपना विकराल रूप धारण किया और अगले पचास रन महज 21 गेंदों में बटोरे। संजू ने अपना शतक सिर्फ 47 गेंदों में पूरा किया। 

संजू सैमसन के बल्ले से यह टी-20 इंटरनेशनल में निकला लगातार दूसरा शतक है। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए आखिरी टी-20 मैच में भी सैमसन ने शानदार सेंचुरी जमाई थी। सैमसन टी-20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से लगातार दो सेंचुरी जमाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज से पहले यह कारनामा भारत की ओर से कोई भी बैटर नहीं कर सका है।

सैमसन ने मचाई तबाही

संजू सैमसन बेहतरीन लय में दिखाई दिए। उन्होंने आउट होने से पहले 50 गेंदों का सामना करते हुए 107 रन की धांसू पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान सैमसन चौकों से ज्यादा छक्कों में डील करते हुए नजर आए। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने 7 चौके तो 10 गगनचुंबी छक्के जमाए। एक छोर से विकेट गिरने के बावजूद संजू ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी और साउथ अफ्रीका के हर गेंदबाज की जमकर खबर ली। 

रोहित के बराबर पहुंचे संजू

संजू सैमसन भारत की ओर से एक टी-20 इंटरनेशनल मैच में सर्वाधिक सिक्स जमाने के मामले में संयुक्त रूप से नंबर वन पर पहुंच गए हैं। संजू ने इस मामले में रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है। सैमसन ने अपनी इनिंग के दौरान 10 छक्के जमाए। वहीं, हिटमैन ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए एक ही मैच में दस सिक्स लगाए थे।

The post रोहित-धोनी और कोहली भी जो नहीं कर सके, वो संजू सैमसन ने कर दिखाया, ऐतिहासिक बना भारतीय विकेटकीपर का शतक appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.