संजू का टॉप क्लास शो, स्पिनर्स ने बुना जाल, पहले टी-20 में ये 5 खिलाड़ी रहे टीम इंडिया की जीत के हीरो
IND vs SA 1st T20I: टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सीरीज का आगाज जीत के साथ किया है। पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 61 रन से शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 8 विकेट खोकर 202 रन लगाए। इसके जवाब में प्रोटियाज टीम का बैटिंग ऑर्डर भारतीय स्पिनर्स के आगे ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और पूरी टीम 141 रन बनाकर सिमट गई। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने चार मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।आइए आपको बताते हैं कौन रहे भारतीय टीम की धमाकेदार जीत के पांच हीरो।
संजू सैमसन
संजू सैमसन का पहला पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच में जमकर बोला। संजू ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 50 गेंदों पर 107 रन की धमाकेदार पारी खेली। अपनी इस इनिंग में संजू ने 7 चौके और 10 छक्के जमाए। संजू की पारी की बदौलत ही टीम इंडिया 200 का आंकड़ा पार कर सकी।
A clinical bowling display by #TeamIndia in Durban👌👌
South Africa all out for 141.
India win the 1st #SAvIND T20I by 61 runs and take a 1-0 lead in the series 👏👏
Scorecard – https://t.co/0NYhIHEpq0 pic.twitter.com/36MRC63RHD
— BCCI (@BCCI) November 8, 2024
वरुण चक्रवर्ती
लंबे समय बाद भारतीय टीम में लौटे वरुण चक्रवर्ती साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली साबित हुए। वरुण ने अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 25 रन खर्च करते हुए तीन बड़े विकेट चटकाए। भारतीय स्पिनर ने हेनरिक क्लासन और डेविड मिलर को अपने स्पिन जाल में फंसाते हुए पवेलियन की राह दिखाई। वरुण का स्पेल मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।
रवि बिश्नोई
वरुण चक्रवर्ती का दूसरे छोर से रवि बिश्नोई ने बखूबी साथ निभाया। रवि ने अपने चार ओवर के स्पेल में 28 रन देते हुए तीन विकेट अपने नाम किए। बिश्नोई ने घूमती गेंदों के दम पर साउथ अफ्रीका के निचले क्रम को ध्वस्त करने का काम किया। वरुण-रवि ने मिलकर मेजबान टीम के छह बल्लेबाजों को चलता किया।
आवेश खान
आवेश खान ने पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में दमदार स्पेल फेंका। आवेश ने शानदार फॉर्म में चल रहे ट्रिस्टन स्टब्स का विकेट अपने नाम किया। भारतीय तेज गेंदबाज ने 2.5 ओवर के स्पेल में 28 रन खर्च करते हुए दो विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही आवेश ने डेविड मिलर का बढ़िया कैच भी लपका।
तिलक वर्मा
तिलक वर्मा संजू सैमसन के अलावा इकलौते बल्लेबाज नजर आए, जिन्होंने पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया। तिलक ने सिर्फ 18 गेंदों का सामना करते हुए 33 रन की तेज तर्रार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 3 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के जमाए। तिलक ने सैमसन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 77 रन की अहम साझेदारी निभाई, जिसके बूते टीम इंडिया स्कोर बोर्ड पर 202 लगाने में सफल रही।
The post संजू का टॉप क्लास शो, स्पिनर्स ने बुना जाल, पहले टी-20 में ये 5 खिलाड़ी रहे टीम इंडिया की जीत के हीरो appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment