जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं, 50 की उम्र तक क्रिकेट खेलने पर अड़ा ये दिग्गज खिलाड़ी
James Anderson: क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसकी दीवानगी केवल भारत तक ही सीमित नहीं है, बल्कि दुनिया में इस खेल के चाहने वाले मौजूद हैं। इस खेल को पसंद करने वाले कहते हैं कि क्रिकेट एक खेल ही नहीं बल्कि ये एक जुनून है। उम्र की वजह से भले ही इस खेल को छोड़ना मजबूरी हो जाती है। लेकिन क्रिकेट से मन कभी नहीं भरता। इन बातों को साबित करने का उदाहरण जेम्स एंडरसन (James Anderson) से अच्छ नहीं हो सकता। दिग्गज खिलाड़ी ने इस साल ही इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया। लेकिन इस खिलाड़ी के दिल से पूछा जाए तो ये संन्यास के लिए हरगिज तैयार नहीं था। अब एंडरसन ने 50 की उम्र तक क्रिकेट खेलने का खुला ऐलान भी कर दिया है।
50 साल तक खेलूंगा क्रिकेट
साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘मांझी-द माउंटेन मैन’ की फिल्म में एक डायलॉग है, ‘जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं’ ये लाइन जेम्स एंडरसन पर स्टीक बैठती है, क्योंकि वह क्रिकेट में अभी भी कई कीर्तिमान को अपने नाम करने के लिए तैयार हैं। जेम्स एंडरसन अपने देश के लिए 188 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं।
कई सालों तक देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में अपनी सेवाएं देने के बाद जब इस खिलाड़ी को इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास लेने की जरूरत पड़ी तब इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2025 ऑक्शन के लिए अपना नाम पंजीकरण करवाया, इससे पता चलता है कि एंडरसन में अभी क्रिकेट बाकी है।
आईपीएल 2025 से पहले जेम्स ने स्काई स्पोर्ट्स पर खुलकर अपनी बातचीत की। जिसमें उन्होंने माना कि जब तक उनका शरीर जवाब नहीं देगा तब तक वह क्रिकेट को नहीं छोड़ने वाले हैं। 42 साल की उम्र में जहां दूसरे खिलाड़ी अपनी रिटायरमेंट की प्लानिंग करते हैं लेकिन दूसरी तरफ इंग्लैंड का ये खिलाड़ी क्रिकेट खेलने पर अड़ा हुआ है। उन्होंने अपने भविष्य को लेकर कहा कि जब तक उनका शरीर साथ देगा तब तक वह क्रिकेट खेलेंगे। अगर चीजें सही रही तो वह 50 साल की उम्र तक क्रिकेट खेलेंगे।
‘Now or never’
James Anderson on why decided to register for the #IPL2025 auction pic.twitter.com/jqeCpc41yk
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 9, 2024
पहली बार IPL खेलना चाहते हैं एंडरसन
जेम्स एंडरसन हाल ही में इंग्लैंड के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे। अगर उन्हें आईपीएल 2025 के लिए आगामी मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार मिलता है तो उनका जलवा व्हाइट बॉल में देखने को मिलेगा। वह पहली बार आईपीएल खेलते हुए भी नजर आएंगे। एंडरसन ने अपना आखिरी इंटरनेशल टी-20 मैच साल 2014 में खेला था।
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: फैंस को मिला भारत-पाकिस्तान मैच का तोहफा, इस दिन टकराएंगी एशिया की दोनों दिग्गज टीमें
एंडरसन का शुमार इंग्लैंड के ही नहीं बल्कि विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों में किया जाता है। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 188 टेस्ट मैच में 704 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा उन्होंने 194 टेस्ट मैच में 269 विकेट झटके हैं, जबकि 19 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी के नाम 18 विकेट दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs SA: मार्को जेनसन के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने खोया आपा, जमकर हुई बहस का VIDEO वायरल
The post जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं, 50 की उम्र तक क्रिकेट खेलने पर अड़ा ये दिग्गज खिलाड़ी appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment