VIDEO: पाक तेज गेंदबाजों ने किया रफ्तार से प्रहार, घर में औंधे मुंह गिरी ऑस्ट्रेलिया टीम
Pakistan vs Australia: शाहीन अफरीदी और नसीम शाह की अगुवाई में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग लाइनअप की कमर तोड़ते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। शाहीन-नसीम के दो-दो जबकि हारिस रऊफ के दो विकेट के दम पर पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे में सिर्फ 140 रनों पर समेट दिया। इसके साथ ही मोहम्मद रिजवान की अगुवाई में टीम के तीन मैचों की सीरीज जीतने की संभावना बढ़ गई है।
टीम अगर ऐसा कर पाती है तो यह 2002 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में उसकी पहली वनडे सीरीज जीत होगी। मैच में आठवें नंबर पर बैटिंग करने आए सीन एबॉट ने 30 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के बिना खेल रही थी, साथ ही तेज गेंदबाज पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क को भी भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले आराम दिया गया है।
अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो।
The post VIDEO: पाक तेज गेंदबाजों ने किया रफ्तार से प्रहार, घर में औंधे मुंह गिरी ऑस्ट्रेलिया टीम appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment