SA vs IND: 9 मैच के बाद ही कट सकता है युवा बल्लेबाज का पत्ता, टीम इंडिया की बढ़ा रहा टेंशन
South Africa vs India T20I: भारतीय युवा टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच 8 नवंबर को खेला गया, इस मैच को जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में शानदार आगाज किया है। इस मैच में संजू सैमसन का रौद्र रूप देखने को मिला। भारत की तरफ से ओपनिंग करते हुए संजू धमाकेदार शतकीय पारी खेली। वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए। जिसके बाद अब इस युवा बल्लेबाज पर टीम से बाहर होने की तलवार लटक रही है।
क्या दूसरे टी20 में मिलेगा मौका?
बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का वैसे तो इंटरनेशन डेब्यू काफी अच्छा रहा था और उन्होंने अपने दूसरे ही मैच में शतक लगाकर तहलका मचा दिया था। लेकिन उसके बाद से उनके बल्ले से एक भी अच्छी पारी देखने को नहीं मिली है। इससे पहले बांग्लादेश के साथ खेली गई टी20 सीरीज में भी अभिषेक शर्मा फ्लॉप साबित हुए थे। वहीं अब साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए पहले टी20 मैच में भी अभिषेक का फ्लॉप शो देखने को मिला। इस मैच में अभिषेक के बल्ले से महज 7 रन ही निकले थे। जिसके बाद अब बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि क्या दूसरे टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन में अभिषेक को मौक मिलेगा?
Believe it or not, Abhishek Sharma has never scored more than 20 runs in his T20I career. except for that one-off 100 against Zimbabwe. Sure, he has talent, but what’s the point? Meanwhile, we’re leaving out someone like Ruturaj, who’s been performing consistently well for India… pic.twitter.com/kfJkAsaGDf
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) November 8, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: फैंस को मिला भारत-पाकिस्तान मैच का तोहफा, इस दिन टकराएंगी एशिया की दोनों दिग्गज टीमें
अभी तक खेले 9 मैच
टी20 विश्व कप 2024 के बाद अभिषेक शर्मा को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था। अपने पहले ही मैच में अभिषेक फ्लॉप रहे थे लेकिन दूसरे मैच में शानदार कमबैक करते हुए उन्होंने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा था।
Abhishek Sharma so far in T20Is 🏏 pic.twitter.com/fuK6fwbP7P
— CricketGully (@thecricketgully) November 8, 2024
अभी तक अभिषेक ने टीम इंडिया के लिए 9 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें उनके नाम एक शतक के साथ 166 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनका औसत 20.75 और 164.35 का स्ट्राइक रेट रहा है। आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभिषेक ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था। जिसके बाद उनको टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था।
ये भी पढ़ें:- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया में छाया भारतीय स्टार, KL Rahul की कराएगा छुट्टी
The post SA vs IND: 9 मैच के बाद ही कट सकता है युवा बल्लेबाज का पत्ता, टीम इंडिया की बढ़ा रहा टेंशन appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment