रोहित-गंभीर के इस फैसले से नाराज अगरकर! BCCI से की शिकायत
Rohit Sharma: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैच की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का सूपड़ा साफ हो गया था। भारत को 13 साल बाद घर पर टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। शर्मनाक अंदाज में सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट निशाने पर है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के एक फैसले से नाखुश हैं। उन्होंने बीसीसीआई से इसकी शिकायत भी की है।
बीसीसीआई अधिकारी भी नाराज
92 साल के टेस्ट इतिहास में टीम इंडिया को पहली बार 3 मैच की टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद ही माना जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई के बीच लंबी चर्चा होगी और साथ ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक 7 नवंबर को बीसीसीआई के बोर्ड दफ्तर में एक बैठक हुई।
इस बैठक में अजीत अगरकर की भी शिकायत पर बात हुई। अगरकर ने ये शिकायत जसप्रीत बुमराह के रेस्ट पर की थी। वह कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के एक फैसले से नाखुश थे। अगरकर ने बताया कि बुमराह को तीसरे टेस्ट मैच में बाहर करने से पहले रोहित और गौती ने सेलेक्शन कमेटी को नहीं बताया और उन्हें आराम दे दिया।
The BCCI could go with different coaches in white ball and red ball if India loses the Border Gavaskar Trophy badly. (Dainik Jagran). pic.twitter.com/4gMj2XRrTN
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 9, 2024
जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन रहा खराब
जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन इस सीरीज नें निराशाजनक रहा था। उन्होंने खेले गए 2 मैच में केवल 3 ही विकेट अपने नाम किए थे। मुंबई टेस्ट शुरू होने के बाद बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर बताया था कि बुमराह इन्फेक्शन से अच्छी तरह उबर नहीं पाए हैं। इसलिए उन्हें आराम दे दिया गया है।
यह भी पढ़ें: IND vs SA: मार्को जेनसन के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने खोया आपा, जमकर हुई बहस का VIDEO वायरल
क्या तीसरे मैच में बुमराह कर सकते थे कमाल?
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में बुमराह की जगह आकाशदीप को मौका दिया गया था। हालांकि बुमराह इस मैच में कमाल कर सकते थे, क्योंकि बुमराह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। उन्हें इस मैदान पर खेलने का अच्छा खासा अनुभव है। साथ ही वह पिच के मिजाज को भी बाखूबी जानते हैं। इस लिहाज से जस्सी तीसरे मैच में टीम इंडिया के लिए अहम रोल अदा कर सकते थे।
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: फैंस को मिला भारत-पाकिस्तान मैच का तोहफा, इस दिन टकराएंगी एशिया की दोनों दिग्गज टीमें
The post रोहित-गंभीर के इस फैसले से नाराज अगरकर! BCCI से की शिकायत appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment