IND vs AUS: पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
Border Gavaskar Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के तहत पहले टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। दोनों टीमों के बीच 22 नवंबर से 5 मैचों की सीरीज की शुरुआत हो रही है। इस टीम में 25 साल के नाथन मैकस्वीनी को पहली बार टीम में शामिल किया गया है और उनका पहले टेस्ट में उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत करना तय है। भारत ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए के कप्तान रहे मैकस्वीनी ने दो मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था।
SQUAD 🤩 The Border-Gavaskar Trophy is almost upon our men’s national team, with 13 of our very best ready and raring to face India in Perth later this month #AUSvIND pic.twitter.com/QbRVJNmllw
— Cricket Australia (@CricketAus) November 9, 2024
नई गेंद के खिलाफ कंट्रोल में दिखे मैकस्वीनी
भारत ए के खिलाफ मैके में पहले मैच में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए मैकस्वीनी ने 39 और नाबाद 88 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद दूसरे मैच में उनका प्रमोशन हुआ और उन्हें नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। हालांकि यहां उन्होंने निराश किया और 14 और 47 रनों की पारी खेली। हालांकि वो नई गेंद के खिलाफ काफी कंट्रोल में दिखे, जिससे उनके आगे मार्कस हैरिस की 74 रनों की पारी फीकी रह गई।
यह भी पढ़ें: रोहित-गंभीर के इस फैसले से नाराज अगरकर! BCCI से की शिकायत
जोश इंगलिश को भी मौका
पारी की शुरुआत करने के लिए तैयार मैकस्वीनी के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस को भी 13 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। पाकिस्तान के खिलाफ चल रही व्हाइट बॉल सीरीज के लिए रेस्ट दिए गए ट्रेविस हेड और मिशेल मार्श भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए वापसी करेंगे और मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे, जबकि कप्तान पैट कमिंस के साथ मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे। विक्टोरिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को चौथे तेज गेंदबाज के रूप में शामिल किया गया है।
ग्रीन को मौका नहीं
ऑस्ट्रेलिया की टीम में स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को मौका नहीं मिला है। वो ऑस्ट्रेलिया की हालिया टेस्ट प्लेइंग इलेवन के एकमात्र खिलाड़ी हैे, जो रीढ़ की हड्डी के निचले हिस्से की सर्जरी के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। इस सर्जरी के चलते वह कम से कम छह महीने तक खेल से बाहर रह सकते हैं।
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: टीम इंडिया को मिला शमी का रिप्लेसमेंट, अकेले दम पर छुड़ाएगा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के होश
The post IND vs AUS: पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment