Header Ads

IND vs AUS: कौन है 25 साल का ऑस्ट्रेलिया का खतरनाक ओपनर, जिसे भारत के खिलाफ मिली टीम में एंट्री

Who is Nathan McSweeney: भारत के खिलाफ पर्थ टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की 13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। पैट कमिंस की अगुवाई में इस टीम में जो नए चेहरों में जगह मिली है, उसमें एक नाम भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए के कप्तान रहे नाथन मैकस्वीनी का भी है, जिन्हें लगातार अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है। उन्होंने भारत ए के खिलाफ पहले अनऑफिशियल टेस्ट में 88 रनों की पारी खेलकर पहली बार नेशनल टीम में बनाई है।

पर्थ में डेब्यू कर सकते हैं मैकस्वीनी

13 सदस्यीय टीम में नाम होने पर मैकस्वीनी का भारत के खिलाफ पर्थ टेस्ट में डेब्यू करना तय है, जहां वो उस्मान ख्वाजा संग मिलकर ओपनिंग करते नजर आएंगे। टीम ने इस टेस्ट के लिए जोश इंग्लिश को भी 13 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है, लेकिन उनको प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल है।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

मेरा खेल बेहतर होता जा रहा है- मैकस्वीनी

हाल ही में खुद को लेकर मैकस्वीनी ने कहा था, ‘मैं पिछले कुछ सालों में शील्ड क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम रहा हूं। मुझे लगता है कि मेरा खेल लगातार बेहतर होता जा रहा है और इसमें सुधार हो रहा है, साथ ही मैं शायद अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रहा हूं। मैके में इंडिया ए के खिलाफ और यहां एमसीजी में मैदान पर कुछ समय बिताना अच्छा लगता है और मुझे लगता है कि मेरा गेम तैयार है।’

ऑफ-ब्रेक बॉलिंग भी करते हैं मैकस्वीनी

मैकस्वीनी बल्लेबाजी के साथ-साथ ऑफ-ब्रेक बॉलिंग भी करते हैं। वह दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं और हाल ही में फर्स्ट क्लास लेवल पर तेजी से आगे बढ़े हैं। 25 साल के खिलाड़ी का फर्स्ट क्लास औसत 38.16 का है और उनके नाम छह शतक और 12 फिफ्टी हैं। मैकस्वीनी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 2252 रन बनाए हैं, जबकि लिस्ट-ए क्रिकेट में उनके नाम 845 रन हैं। लिस्ट-ए क्रिकेट में उनका औसत 42.25 है और 22 मैचों में उनके नाम एक शतक और आठ फिफ्टी हैं।

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क।

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं? BCCI ने सुनाया फाइनल फैसला

The post IND vs AUS: कौन है 25 साल का ऑस्ट्रेलिया का खतरनाक ओपनर, जिसे भारत के खिलाफ मिली टीम में एंट्री appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.