SA vs IND: क्या रिंकू सिंह के साथ टीम में हो रहा गलत? पूर्व किक्रेटर ने उठाया बड़ा सवाल
South Africa vs India T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इन दिनों चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला मैच जीतकर सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया 1-0 से आगे हो गई है। पहले मैच में जहां संजू सैमसन ने तूफानी खेलकर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए, तो वहीं कई खिलाड़ी बल्लेबाज के दौरान फ्लॉप साबित हुए। जिसमें रिंकू सिंह भी शामिल हैं। पहले मैच में रिंकू भी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। लेकिन ये धाकड़ बल्लेबाज इस मैच में फ्लॉप साबित हुआ। जिसके बाद पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने रिंकू सिंह को लेकर एक बड़ा सवाल भी उठाया।
आकाश चोपड़ा ने पूछा बड़ा सवाल
पहले टी20 मैच में रिंकू सिंह का फ्लॉप शो देखने को मिला। इस मैच में रिंकू को छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला था, जिसके बाद रिंकू 10 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हो गए थे। अब इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि, कहीं हम रिंकू सिंह के साथ गलत तो नहीं कर रहे हैं? जब-जब आपने उनको ऊपर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा उन्होंने रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट भी काफी अच्छा है और वे आपके च्वॉइस खिलाड़ी हैं। डरबन में जब मौका आया तो आप ने उनको नंबर चार पर क्यों नहीं भेजा?
Here’s my XI for tonight’s #SAvsIND match 👇https://t.co/B8paD4uvCR pic.twitter.com/JObDdDzao5
— Aakash Chopra (@cricketaakash) November 8, 2024
ये भी पढ़ें:- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया ने मारी बाजी, पहले इम्तिहान में फेल हुई टीम इंडिया
आगे उन्होंने कहा कि, ऐसा क्या है जो आप ज्यादातर रिंकू को नंबर-6 पर भेजते हैं। रिंकू सिंह अच्छा फिनिश करते हैं लेकिन वे सिर्फ फिनिशर ही नहीं हैं, उनको पता है गेम को कैसे आगे चलाना है। वे कोई हार्दिक पांड्या और आंद्रे रसेल नहीं है वे टाइमिंग से रन बनाना जानते हैं।
Rinku Singh has broken the glass of media box with a six. 🔥
– The future is here. pic.twitter.com/4hKhhfjnOr
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 12, 2023
टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे
भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 202 रन बनाए थे। जिसमें संजू सैमसन ने 50 गेंदों पर 107 रनों की पारी खेली थी। जिसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम 141 रनों पर ही ढेर हो गई थी और टीम इंडिया ने इस मैच को 61 रनों से जीत लिया था।
ये भी पढ़ें:- SA vs IND: 9 मैच के बाद ही कट सकता है युवा बल्लेबाज का पत्ता, टीम इंडिया की बढ़ा रहा टेंशन
The post SA vs IND: क्या रिंकू सिंह के साथ टीम में हो रहा गलत? पूर्व किक्रेटर ने उठाया बड़ा सवाल appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment