T20 इंटरनेशनल में बैक-टू-बैक शतक ठोकने वाले 4 धाकड़ बल्लेबाज, एक भारतीय भी शामिल
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक ठोकना किसी भी बल्लेबाज के लिए बड़ी उपलब्धि होती है, लेकिन बैक-टू-बैक शतक लगाना एक असाधारण उपलब्धि मानी जाती है। इस फॉर्मेट में जहां बल्लेबाजों को कम गेंदों में ज्यादा रन बनाने का दबाव होता है, लगातार दो शतक जड़ना क्रिकेट की दुनिया में बड़ा कारनामा है। कुछ धाकड़ बल्लेबाजों ने इस मुश्किल चुनौती को पार करते हुए T20 इंटरनेशनल में लगातार दो शतक ठोके हैं और इतिहास रच दिया है। इस लिस्ट में एक भारतीय बल्लेबाज भी शामिल है, जिसने अपने दमदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। आइए जानते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी।
गुस्ताव मैकियोन (Gustav Mckeon)
फ्रांस के इस युवा बल्लेबाज ने जुलाई 2022 में स्विट्जरलैंड और नॉर्वे के खिलाफ लगातार दो शतक लगाए। उन्होंने पहले मैच में 109 रन बनाए और फिर दूसरे मैच में 101 रन ठोके। इस कारनामे से उन्होंने अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया और क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान खींचा।
रीली रोस्सो (Rilee Rossouw)
साउथ अफ्रीका के इस धाकड़ बल्लेबाज ने अक्टूबर 2022 में भारत और बांग्लादेश के खिलाफ शानदार बैक-टू-बैक शतक बनाए। उन्होंने पहले भारत के खिलाफ 100* रन बनाए और फिर बांग्लादेश के खिलाफ 109 रन की पारी खेली। उनकी यह उपलब्धि T20 क्रिकेट में उन्हें एक खास स्थान दिलाती है।
फिल सॉल्ट (Phil Salt)
इंग्लैंड के खिलाड़ी फिल सॉल्ट ने दिसंबर 2023 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ लगातार दो शतक जड़े। उन्होंने पहले मैच में नाबाद 109 रन बनाए और दूसरे मैच में 119 रन की शानदार पारी खेली। उनकी इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने इंग्लैंड की टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
संजू सैमसन (Sanju Samson)
भारत के इस युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज ने 2024 में बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो शतक लगाए। संजू सैमसन ने पहले बांग्लादेश के खिलाफ 111 रन की पारी खेली और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 107 रन बनाए।
The post T20 इंटरनेशनल में बैक-टू-बैक शतक ठोकने वाले 4 धाकड़ बल्लेबाज, एक भारतीय भी शामिल appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment