‘किसी खिलाड़ी के कैरेक्टर पर सवाल उठाना गलत’, आर अश्विन ने दिया आलोचकों का मुंहतोड़ जवाब
R Ashwin: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। ये पहली बार हुआ था, जब न्यूजीलैंड ने भारत को उसी के घर में हराया था। इसके अलावा ये 2014 के बाद पहली बार हुआ था कि टीम इंडिया को घरेलू टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा रहा हो। इस सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को काफी ज्यादा आलोचना का सामना करना पड़ा था।
इससे पहले न्यूजीलैंड तीन या उससे ज़्यादा टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत को हराने वाली चौथी टीम बन गई है। इससे पहले इंग्लैंड (4), ऑस्ट्रेलिया (3) और वेस्टइंडीज़ (एक बार) ने ऐसा किया है। इसके बाद टीम इंडिया सीनियर खिलाड़ियों को काफी ज्यादा आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर आर अश्विन का इन आलोचनाओं को लेकर प्रतिक्रिया दी है।
अश्विन ने दिया बड़ा बयान
आलोचकों को जवाब देते हुए अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “मेरे लिए यह देखना मुश्किल था कि लोगों ने कैसे प्रतिक्रिया दी हैं। उन्हें अपने इन रिएक्शन के लिए माफी मांगनी चाहिए। सर, यह एक खेल है, मैं सिर्फ एक बात कहना चाहता हूं कि फैंस के साथ-साथ हर कोई आहत है। लेकिन मैं आपसे कह सकता हूं कि ड्रेसिंग रूम में एक खिलाड़ी जितना आहत कोई नहीं होता है। हर खिलाड़ी अपना करियर मैदान पर ही बनाता है और वहीं खत्म भी करता है। इसी वजह से मेरा मानना है कि किसी खिलाड़ी के कैरेक्टर पर सवाल उठाना गलत है।
Off break lethal aa pogume! 😂
Will Narine be retained by KKR? Watch the full KKR retentions video. Now out on our channel!https://t.co/ydIFIX43nG pic.twitter.com/Dk7H4Gthqh
— Crikipidea (@crikipidea) October 9, 2024
WTC के फाइनल में जगह बनानना हुआ मुश्किल
न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाना मुश्किल हो गया है। अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में लगातार तीसरी बार जगह बने है तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैच जीतने पड़ेंगे। अगर टीम इंडिया ऐसा नहीं कर पाती है तो उन्हें अन्य टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ेगा।
R Ashwin breaks silence on India’s ’embarrassing’ 0-3 whitewash at home vs New Zealand – @thenileshdesai – https://t.co/dsGLsNLpoI #TheHinduPatrika #Latest #News
— The Hindu Patrika #News (@thehindupatrika) November 10, 2024
The post ‘किसी खिलाड़ी के कैरेक्टर पर सवाल उठाना गलत’, आर अश्विन ने दिया आलोचकों का मुंहतोड़ जवाब appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment