Header Ads

IND vs SA: क्या दूसरे टी-20 मैच में बारिश डालेगी खलल? यहां जानिए ताजा अपडेट

India vs South Africa 2nd T20 Weather Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। पहला मैच डरबन में खेला गया था, जिसे भारतीय टीम ने अपने नाम करते हुए सीरीज पर 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा मैच 10 नवंबर को सेंट जॉर्ज पार्क गकेबरहा में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच को अपने नाम कर सीरीज पर 2-0 की बढ़त बनाना चाहेगी, जबकि मेजबान साउथ अफ्रीका सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी। हालांकि दूसरे मैच में मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है? आइए जानते हैं।

दूसरे मैच में कैसा होगा मौसम का मिजाज?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला दूसरा मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है।  एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार मैच में बारिश बाधा डाल सकती है। मैच के दौरान बारिश की 11 प्रतिशत संभावना है। ऐसे में मुकाबला देरी से खत्म भी हो सकता है। भारत ने इस मैदान पर आखिरी मुकाबला साल 2023 में खेला था। इस मैच में भी बारिश ने खलल डाला था और अफ्रीका को डीएलएस मेथड के तहत 5 विकेट से जीत मिली थी।

पिच रिपोर्ट पर एक नजर

सेंट जॉर्ज पार्क क्रिकेट स्टेडियम की पिच संतुलित है। शुरुआती ओवर में बल्लेबाजों के लिए पिच मददगार साबित होती है। लेकिन पुरानी गेंदों से स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए चुनौती होती है, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलता है।

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अवेश खान और अर्शदीप सिंह।

साउथ अफ्रीका टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

रीजा हेंड्रिक्स, रयान रिकेल्टन, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, नकाबा पीटर, ओटनील बार्टमैन।

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: फैंस को मिला भारत-पाकिस्तान मैच का तोहफा, इस दिन टकराएंगी एशिया की दोनों दिग्गज टीमें

 

The post IND vs SA: क्या दूसरे टी-20 मैच में बारिश डालेगी खलल? यहां जानिए ताजा अपडेट appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.