Header Ads

IND vs SA: जीता हुआ मैच कैसे हार गई टीम इंडिया? कब और कहां हाथ से फिसली बाजी

IND vs SA 2nd T20I Turning Point: सीरीज के दूसरे टी-20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने रोमांच से भरे मुकाबले में टीम इंडिया को 3 विकेट से हरा दिया। 86 के स्कोर पर 7 विकेट खोकर मुश्किल में नजर आ रही प्रोटियाज टीम के लिए ट्रिस्टन स्टब्स मसीहा बनकर सामने आए और उन्होंने जीत को भारत के जबड़े से छीन लिया। स्टब्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों पर 47 रन की शानदार पारी खेली। भारत की ओर से गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने कहर बरपाते हुए पांच विकेट चटकाए, पर वह टीम की हार को नहीं टाल सके। आइए आपको बताते हैं कैसे दूसरे टी-20 में कन्फर्म नजर आ रही टीम इंडिया की जीत हो गई हार में तब्दील।

मैच पर कस लिया था शिकंजा

125 रन के लक्ष्य का बचाव करने उतरी टीम इंडिया को एक बार फिर अर्शदीप सिंह ने शानदार शुरुआत दी। अर्शदीप ने रेयान रिकेल्टन को महज 13 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद वरुण चक्रवर्ती का जादू सिर चढ़कर बोला और उन्होंने साउथ अफ्रीका के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर डाला। वरुण ने कप्तान एडम मार्करम को महज 3 रन के स्कोर पर चलता किया। इसके बाद रीजा हेंड्रिक्स भी 24 रन बनाकर भारतीय स्पिनर का शिकार बने। मार्को जेनसन और डेविड मिलर भी वरुण की फिरकी में उलझकर रह गए। वरुण ने अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 17 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए।

कहां फिसल गई हाथ से बाजी

86 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका की टीम अपने 7 विकेट गंवा चुकी थी। भारतीय टीम मैच में पूरी तरह से हावी थी। ट्रिस्टन स्टब्स क्रीज पर थे, लेकिन दूसरे छोर पर गेराल्ड कोएत्जी मौजूद थे, जिनके पास ज्यादा बल्लेबाजी करने का अनुभव मौजूद नहीं था। हालांकि, कप्तान सूर्यकुमार और टीम इंडिया के गेंदबाज बने बनाए दबाव को बरकरार नहीं रख सके। पिच से मिल रही स्पिनर्स को मदद के बावजूद कप्तान सूर्या ने 16वें ओवर की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह को सौंपी।

अर्शदीप के इस ओवर में 12 रन बने और प्रेशर काफी हद तक कम हो गया। इसके बाद भारतीय कप्तान ने अगले ही ओवर में फिर वही गलती दोहराई और गेंद अक्षर पटेल को देने की बजाए आवेश खान के हाथों में सौंप दी। नतीजा यह हुआ कि आवेश के खिलाफ भी कोएत्जी ने दो चौके जमा दिए और मैच भारत की पकड़ से निकल गया। अगले ओवर में अर्शदीप के खिलाफ चार चौके जमाते हुए स्टब्स ने साउथ अफ्रीका की यादगार जीत पर मुहर लगा दी।

The post IND vs SA: जीता हुआ मैच कैसे हार गई टीम इंडिया? कब और कहां हाथ से फिसली बाजी appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.