IND vs SA: ‘गेंदबाजों पर कोई रहम नहीं’, संजू सैमसन की ऐतिहासिक पारी पर दिग्गजों ने की जमकर तारीफ
India vs South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने शतक जड़कर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवा लिया है। सैमसन अब टी-20 इंटरनेशनल में लगातार मैचों में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय हो गए हैं। उन्होंने मैच में 50 गेंदों पर 107 रनों की धांसू पारी खेली, जिसके दम पर भारत ने पहले खेलते हुए 202 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया। उनकी इस तेजतर्रार पारी में सात चौके और दस गगनचुंबी छ्क्के शामिल रहे। सैमसन की इस जोरदार पर खेल जगत ने उनकी जमकर तारीफ की है। आइए एक नजर डालते हैं क्रिकेट जगत से किन खिलाड़ियों ने उनको बधाई दी है।
Sanjooo….. Samsonnn. Special. #SanjuSamson #SAvsIND pic.twitter.com/ru5UsrtfeX
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) November 8, 2024
Sanju Samson tonight. What an innings @IamSanjuSamson 👏🏻 #SAvIND pic.twitter.com/cZCQepmluL
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) November 8, 2024
Special player. Special talent. There is a reason he should be in your T20 team everyday. So happy that it is all coming together for #SanjuSamson. You get landmarks when you don’t play for them. #Back2BackT20Centuries.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) November 8, 2024
Sanju Samson got an identity and a billion fans as a t20i opener. 💯 👏👏
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) November 8, 2024
Sanju Samson has such a style that you wanna watch him play every time he bats.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 8, 2024
No mercy for bowlers! 🔥
Indian batters love Durban. Yuvi then, Samson today. What a show! 🤩#PlayBold #TeamIndia #SAvIND pic.twitter.com/AfkPOiBZ44
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) November 8, 2024
ये भी पढ़ें:- WI vs ENG: टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का हुआ ऐलान, 4 खिलाड़ियों की हुई वापसी
सैमसन ने खेली ऐतिहासिक पारी
सैमसन के बल्ले से निकली यह पारी ऐतिहासिक है क्योंकि उन्होंने लगातार दो टी-20 मैचों में शतक जड़ने का कारनामा किया है। इससे पहले उन्होंने पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में भी शतक बनाया था। यह ऐसा रिकॉर्ड है, जो उनसे पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा या सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी नहीं बना सके हैं। इस शतक के दम पर सैमसन ने काफी हद तक अब ओपनिंग पोजीशन में अपनी जगह पक्की कर ली है।
बांग्लादेश के खिलाफ दवाब में थे सैमसन
सैमसन इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ लगातार दो टी-20 मैचों में जीरो पर आउट होने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में उतरे थे और उन पर काफी दबाव था। वह बांग्लादेश के खिलाफ भी पहले दो टी-20 मैचों में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे थे और उन पर टीम से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था। लेकिन सैमसन ने सीरीज का अंत शानदार शतक के साथ किया और कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। यह टी-20 क्रिकेट में उनका पहला शतक था। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी अपनी फॉर्म जारी रखी और दौरे की शुरुआत जोरदार शतक के साथ की।
ये भी पढ़ें:- संजू का टॉप क्लास शो, स्पिनर्स ने बुना जाल, पहले टी-20 में ये 5 खिलाड़ी रहे टीम इंडिया की जीत के हीरो
The post IND vs SA: ‘गेंदबाजों पर कोई रहम नहीं’, संजू सैमसन की ऐतिहासिक पारी पर दिग्गजों ने की जमकर तारीफ appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment