Header Ads

टेस्ट सीरीज के लिए हुआ बांग्लादेश टीम का ऐलान, 37 साल का खिलाड़ी हुआ बाहर

Bangladesh vs West Indies: बांग्लादेश क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज का दौरा करने वाली है, जहां पर टेस्ट सीरीज के अलावा वनडे और टी-20 सीरीज खेली जाएगी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टेस्ट सीरीज का ऐलान कर दिया है। लेकिन आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम के अनुभवी खिलाड़ी मुश्फिकुर रहीम को मौका नहीं मिला है।

मुश्फिकुर रहीम हुए बाहर

बोर्ड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए मुश्फिकुर रहीम को स्क्वाड में नहीं चुना है। उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में चोट लगी थी। उनके अलावा जाकेर अली, तस्कीन अहमद और शोरफुल इस्लाम की टीम में वापसी हुई है। सीरीज का पहला मैच 22 दिसंबर से खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 30 दिसंबर से खेला जाना है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शाकिब अल हसन को भी मौका नहीं दिया है।

हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गई 2 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए शाकिब अल हसन ने टेस्ट प्रारूप से संन्यास का ऐलान किया था। लेकिन वह अपना आखिरी टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ बांग्लादेश में ही खेलना चाहते थे। लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्हें टीम में मौका नहीं दिया गया। शाकिब बांग्लादेश में मर्डर के आरोपी हैं।

नजमुल को मिली कप्तानी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ बांग्लादेश ने अपनी पिछली टेस्ट सीरीज खेली थी। सीरीज में टीम को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि नजमुल हुसैन शांतो इस दौरान टेस्ट से कप्तानी छोड़ना चाहते थे। लेकिन अब वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में उन्हे, बोर्ड ने कप्तानी का जिम्मा दिया है। वह आगामी टेस्ट सीरीज के लिए कप्तानी करने के लिए तैयार हो गए हैं।

वेस्टइंडीज टेस्ट के लिए बांग्लादेश टीम

नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), शादमान इस्लाम, महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, महिदुल इस्लाम, लिटन दास (विकेटकीपर), जेकर अली, मेहदी हसन (उप कप्तान), ताइजुल इस्लाम, शोरफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, हसन मुराद।

ये भी पढ़ें: Gautam Gambhir PC: रोहित पर अपडेट, कोहली की फॉर्म पर बात, गौतम गंभीर ने दिए कई बड़े सवालों के जवाब

The post टेस्ट सीरीज के लिए हुआ बांग्लादेश टीम का ऐलान, 37 साल का खिलाड़ी हुआ बाहर appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.