3 छक्के, 3 चौके..आखिरी ओवर में इस बल्लेबाज ने दिखाया रिंकू सिंह वाला अवतार, हारा मैच जीत गई टीम
BPL 2025: बांग्लादेश प्रीमियर लीग में रंगपुर राइडर्स और फॉर्च्यून बारिशल के बीच रोमांचक मैच खेला गया। इस मैच को जीतने के लिए आखिरी ओवर में रंगपुर राइडर्स को 26 रन चाहिए थे। जिसके बाद नूरुल हसन का तूफानी अंदाज देखने को मिला। नूरुल हसन की ये तूफानी बल्लेबाजी देखकर फैंस को टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह की याद आ गई, जिन्होंने आईपीएल में यश दयाल के खिलाफ 5 छक्के लगाकर केकेआर को जीत दिलाई थी।
3 छक्के, 3 चौके लगाकर टीम को दिलाई जीत
बांग्लादेश प्रीमियर लीग में रंगपुर राइडर्स और फॉर्च्यून बारिशल के बीच खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए फॉर्च्यून बारिशल ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 197 रन बनाए थे। वहीं आखिरी ओवर में रंगपुर राइडर्स को जीत के लिए 26 रन चाहिए थे। जहां आखिरी ओवर करने फॉर्च्यून बारिशल की तरफ से काइल मेयर्स गेंदबाजी करने आए थे, तो वहीं उनके सामने 31 साल के नूरुल हसन थे।
𝘼𝙗𝙨𝙤𝙡𝙪𝙩𝙚 𝙘𝙞𝙣𝙚𝙢𝙖! 🍿
Rangpur Riders were all but out of the contest until Skipper Nurul Hasan smashed 30 off the final over to pull off an incredible heist! 😵💫#BPLonFanCode pic.twitter.com/9A7R96fmhU
— FanCode (@FanCode) January 9, 2025
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: MI को छठी बार चैंपियन बना सकते हैं ये 4 खिलाड़ी, बल्ले और गेंद से मचा रहे ‘तहलका’
काइल की पहली गेंद पर नूरुल ने छक्का लगाया, इसके बाद अगली 2 गेंदों पर लगातार 2 चौके लगाए थे। इसके बाद तीन गेंद पर 12 रन चाहिए थे, फिर नूरुल ने चौथी गेंद पर छक्का लगाया। इसके बाद आखिरी 2 गेंदों पर 2 चौके लगाकार नूरुल ने रंगपुर राइडर्स को जीत दिला दी।
WHAT A FINISH 🤯
With 26 needed to win, Nurul Hasan smashed 30 off Kyle Mayers in the final over to seal Rangpur Riders a stunning win!https://t.co/GB3LnZFFdp | #BPL2025 pic.twitter.com/ymaxC8emxT
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 9, 2025
7 विकेट खोकर रंगपुर ने हासिल की जीत
फॉर्च्यून बारिशल द्वारा जीत के लिए मिले 198 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रंगपुर राइडर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। रंगपुर राइडर्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए इफ्तिखार अहमद और खुशदिल शाह ने 48-48 रन की पारी खेली। आखिर में नूरुल हसन ने महज 7 गेंदों पर नाबाद 32 रन बनाए थे। अपनी पारी के दौरान नूरुल ने 3 छक्के और 3 चौके लगाए।
ये भी पढ़ें:- रॉबिन उथप्पा ने युवराज सिंह को लेकर किया बड़ा खुलासा, विराट की तरफ था इशारा
The post 3 छक्के, 3 चौके..आखिरी ओवर में इस बल्लेबाज ने दिखाया रिंकू सिंह वाला अवतार, हारा मैच जीत गई टीम appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment