गौतम गंभीर को लेकर आपस में भिड़े 3 भारतीय खिलाड़ी, हर्षित राणा भी हुए शामिल, मच गया बवाल
Gautam Gambhir: गौतम गंभीर जब से टीम इंडिया के मुख्य कोच बने हैं, वो किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं। उनकी कोचिंग में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में ही 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इसी बीच गौतम गंभीर को लेकर तीन भारतीय खिलाड़ियों में लड़ाई हो गई है। इन खिलाड़ियों के नाम हैं, मनोज तिवारी, हर्षित राणा और नीतीश राणा। हाल में ही दिए एक इंटरव्यू में मनोज तिवारी ने गौतम गंभीर पर तीखा हमला बोला था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि गौतम गंभीर दोगले इंसान हैं। वो जो कहते हैं वो करते नहीं है। उनके इस बयान के बाद हर्षित और नीतीश राणा ने उन पर तीखा हमला बोला है।
मनोज तिवारी ने कही थी ये बात
गौतम गंभीर पर सवाल उठाते हुए मनोज तिवारी ने कहा था, “गौतम गंभीर दोगले हैं, वो जो बोलते हैं, वो करते नहीं है। रोहित शर्मा मुंबई के हैं और अभिषेक नायर भी वहीं के हैं। इसी वजह से रोहित शर्मा को आगे भेजा गया था। कोई जलज सक्सेना की बात ही नहीं करता है।” उनके इस बयान पर गौतम गंभीर के बचाव में हर्षित और नीतीश राणा उतर गए हैं।
Criticism should be based on facts not personal insecurities. Gauti bhaiyya is one of the most selfless players I’ve ever met. He shoulders responsibility in times of distress like no other. Performance doesn’t need any PR. The trophies speak for themselves.
— Nitish Rana (@NitishRana_27) January 9, 2025
हर्षित और नीतीश ने दिया जवाब
मनोज तिवारी को जवाब देते हुए नीतीश राणा ने लिखा, “तर्कों के आधार पर ही आलोचना होनी चाहिए, निजी असुरक्षा की वजह से नहीं। गौती भैया हमेशा दूसरों के लिए सोचते आए हैं। उन्हें प्रचार की जरूरत नहीं है, उनकी ट्रॉफी सब कुछ बताती हैं।”
हर्षित राणा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “सिर्फ अपनी निजी असुरक्षा के कारण किसी की आलोचना करना सही नहीं है। गौती भैया हमेशा खुद से ज्यादा दूसरे खिलाड़ियों के बारे में सोचते हैं। अगर कोई खिलाड़ी फॉर्म में नहीं है तो वो उसके साथ खड़े होते हैं। उन्हें गेम की समझ है और वो उसे बदलने में माहिर हैं।”
कोचिंग में नहीं रहा है कुछ खास प्रदर्शन
बतौर टीम के कोच के रूप में गौतम गंभीर का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। उनकी कोचिंग में टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद न्यूजीलैंड ने घर पर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में भी टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी बाहर हो गई। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प रहेया कि टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में कैसा प्रदर्शन करती है।
The post गौतम गंभीर को लेकर आपस में भिड़े 3 भारतीय खिलाड़ी, हर्षित राणा भी हुए शामिल, मच गया बवाल appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment