NZ vs SL: न्यूजीलैंड के 6 बल्लेबाज नहीं छू पाए दहाई का आंकड़ा, तीसरे वनडे में बुरी तरह हारी कीवी टीम
New Zealand vs Sri Lanka 3rd ODI: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच ऑकलैंड में खेला गया। इस मैच में मेजबान न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस मैच में श्रीलंका के गेंदबाजों का कमाल देखने को मिला, जिसके सामने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बेबस दिखे। इस मैच में श्रीलंका ने 140 रन से जीत हासिल की।
न्यूजीलैंड की बेहद खराब बल्लेबाजी
तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी बेहद खराब रही। इस मैच को जीतने के लिए मेजबान के सामने 291 रन का लक्ष्य रखा था। जिसका पीछा करते हुए कीवी टीम 29.4 ओवर में 150 रन पर ही ढेर हो गई थी। मैच में न्यूजीलैंड के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए। जिसमें विल यंग (0), रचिन रविंद्र (1 रन), डेरिल मिचेल (2 रन), टॉम लैथम (0), ग्लेन फिलिप्स (0) और मिचेल सेंटनर (2 रन) शामिल रहे।
Sri Lanka avoid ODI series whitewash with a big win in the final match against New Zealand
📝 #NZvSL :https://t.co/Lj17Af7qzE pic.twitter.com/f5fElgX894
— ICC (@ICC) January 11, 2025
ये भी पढ़ें:- रोहित-गौतम की BCCI के साथ अहम बैठक आज, BGT में मिली हार पर होगी समीक्षा
श्रीलंका ने बनाए थे 290 रन
इस मैच में श्रीलंका टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 290 रन बनाए थे। श्रीलंका की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए पथुम निसांका ने सबसे ज्यादा 68 रन की पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के लगाए थे। इसके अलावा कुशल मेंडिस ने 54 रन और जनिथ ने 53 रन बनाए थे। इसके अलावा कामिंडु मेंडिस ने 46 रन बनाए थे। वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए थे।
29* 62 & 81
What a performance by Mark Chapman leading run scorers this series. 🏅#NZvsSL pic.twitter.com/opqS6Hcn7B
— 𝐀𝐥𝐥 𝐀𝐛𝐨𝐮𝐭 𝐁𝐥𝐚𝐜𝐤𝐜𝐚𝐩𝐬 🇳🇿 (@Kiwiscricketfan) January 11, 2025
न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मार्क चैपमैन ने 81 रन की शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का लगाया, हालांकि वे टीम को हार से नहीं बचा सके। मैच चैपमैन दूसरे किसी कीवी बल्लेबाज ने साथ नहीं दिया और टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें:- 90 लाख के कैच का वीडियो वायरल, SA20 लीग ने फैन को बना दिया लखपति
The post NZ vs SL: न्यूजीलैंड के 6 बल्लेबाज नहीं छू पाए दहाई का आंकड़ा, तीसरे वनडे में बुरी तरह हारी कीवी टीम appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment