PAK vs WI: पाकिस्तान टीम को लगा बड़ा झटका, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले चोटिल हुआ ये खिलाड़ी
PAK vs WI: पाकिस्तान को आने वाले समय में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से पहले पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लगा है। टीम का युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज चोटिल हो गया है। बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी पाकिस्तान को 2 -0 से हार का सामना करना पड़ा था।
स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज को लगी चोट
वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए तैयारियों में जुटे पाकिस्तान को एक और झटका लगा है। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज हसीबुल्लाह खान को अभ्यास सत्र के दौरान चोट लग गई है। इस वजह से वो वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्हें हाथ में गेंद लगी थी। कयास लगाए जा रहे थे कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान उन्हें मौका मिल सकता है। वो लिमिटेड ओवर क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए डेब्यू कर चुके हैं। ऐसे में अब पाकिस्तान को एक बार फिर से मोहम्मद रिजवान पर निभर रहना पड़ेगा।
پاکستان او ویسټ انډیز لوبغاړو تمرینات
Pakistan & West Indies Teams Practice Session At Islamabad #PakvsWI #TestSeries #Cricket #ZalmiTvPashto pic.twitter.com/9Vae25kJ2f— Zalmi TV پښتو (@ZalmiTVPashto) January 9, 2025
18 साल बाद वेस्टइंडीज पहुंची हैं पाकिस्तान
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 18 साल बाद टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान पहुंची है। वेस्टइंडीज ने आखिरी बार 2006 में टेस्ट श्रृंखला के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। हालांकि वेस्टइंडीज ने दो बार लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया है।
17 जनवरी से खेला जाएगा पहला मैच
वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच 17 जनवरी से मुल्तान में खेला जाएगा। इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान शाहीन्स (पाकिस्तान की ए टीम) के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। इस सीरीज का दूसरा मैच 25 जनवरी से खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज टीम: क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), एलिक एथानाजे, कीसे कार्टी, जोशुआ डा सिल्वा, जस्टिन ग्रीव्स, केवम हॉज, टेविन इमलाच, अमीर जांगू, मिकाइल लुइस, गुडाकेश मोती, एंडरसन फिलिप, केमार रोच, जेडन सील्स, केविन सिंक्लेयर और जोमेल वारिकन।
The post PAK vs WI: पाकिस्तान टीम को लगा बड़ा झटका, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले चोटिल हुआ ये खिलाड़ी appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment