Header Ads

Champions Trophy 2025 में क्यों टीम इंडिया का पलड़ा रहेगा भारी? खिताब जीतने का इस बार सुनहरा मौका

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। टूर्नामेंट का आयोजन इस बार हाइब्रिड मॉडल में होना है। पाकिस्तान ना जाने की वजह से टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी। भारतीय टीम को इस बार खिताब के प्रबल दावेदारों में देखा जा रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने फाइनल तक का सफर तय किया था। 50 ओवर के फॉर्मेट में भारतीय टीम ने लगातार बढ़िया क्रिकेट खेली है। साल 2017 में आखिरी बार खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम इंडिया खिताबी मुकाबले तक पहुंचने में सफल रही थी, लेकिन फाइनल में उन्हें पाकिस्तान के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि, रोहित की सेना के पास बाकी टीमों के मुकाबले टूर्नामेंट में इस बार बड़ा एडवांटेज रहने वाला है, जिसका भरपूर फायदा टीम उठाना चाहेगी।

टीम इंडिया के पास बड़ा एडवांटेज

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया को अपने सभी मैच दुबई क्रिकेट इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने हैं, जो रोहित की सेना के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। भारत को छोड़कर हर टीम को अपने मैच अलग-अलग वेन्यू पर खेलने हैं। अब एक ही वेन्यू पर सभी मैच खेलने की वजह से रोहित एंड कंपनी मैदान की कंडिशंस को अच्छी तरह से भांप लेगी। एक तरफ जहां बाकी टीमों को अपने हर मैच के लिए अलग कंडिशंस से तालमेल बैठाना पड़ेगा, वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया को एक ही ग्राउंड की पिच और परिस्थितियों को समझना होगा। इसके साथ ही टीम इंडिया ट्रैवल करने से भी बचेगी, जिसके चलते बाकी टीमों के प्लेयर्स के मुकाबले भारतीय खिलाड़ी ज्यादा तरोताजा रहेंगे।

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेड़ने से साफ इनकार कर दिया था। आईसीसी से लंबी बातचीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में करने का फैसला लिया। पीसीबी ने यह शर्त रखी है कि साल 2026 तक भारत में होने वाले सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स का आयोजन भी हाइब्रिड मॉडल में किया जाएगा।

सेमीफाइनल-फाइनल में भी मिलेगा फायदा

भारतीय टीम अगर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहती है, तो इसका फायदा भी रोहित की सेना को मिलेगा। दरअसल, भारतीय टीम अपना सेमीफाइनल मैच भी दुबई के उसी मैदान पर खेलेगी, जहां वह पहले ही तीन मैच खेल चुकी होगी। वहीं, सेमीफाइनल में टीम इंडिया से भिड़ने वाली टीम टूर्नामेंट में पहली बार दुबई में खेलने उतरेगी। ठीक इसी तरह से अगर रोहित की सेना फाइनल का टिकट हासिल करने में कामयाब रही, तो जो टीम भारत से खिताबी मुकाबले में भिड़ेगी उसके पास भी दुबई में खेलने का अनुभव नहीं होगा।

 

 

The post Champions Trophy 2025 में क्यों टीम इंडिया का पलड़ा रहेगा भारी? खिताब जीतने का इस बार सुनहरा मौका appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.