जसप्रीत बुमराह की चोट कितनी गंभीर? जाने-माने सर्जन रोवन शाउटन से ली सलाह
India vs Australia: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के आगामी चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलना फिलहाल तय नहीं है। तेज गेंदबाज इस अहम टूर्नामेंट में तभी खेल पाएगा, जब वो अपनी पीठ की चोट से पूरी तरह से उबर जाएं। बुमराह को ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के दौरान पीठ में ऐंठन हुई थी और उन्हें स्कैन के लिए सिडनी के स्टेडियम से अस्पताल ले जाया गया था। उन्होंने अब अपनी चोट को लेकर न्यूजीलैंड के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ रोवन शाउटन से सलाह ली है। शाउटन वो ही शख्स हैं, जिन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज का 2023 में ऑपरेशन किया था और तब भी उन्हें पीठ में चोट लगी थी।
खबर अपडेट की जा रही है।
The post जसप्रीत बुमराह की चोट कितनी गंभीर? जाने-माने सर्जन रोवन शाउटन से ली सलाह appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment