एक मैच के बाद जिस खिलाड़ी को KKR ने किया बाहर, उसने मचाया धमाल,12 चौके और 4 छक्के ठोककर बनाए इतने रन
Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी में अभी तक कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। इसी कड़ी में अब एक और खिलाड़ी ने शानदार शतक ठोक दिया है। इस खिलाड़ी को कभी KKR ने सिर्फ एक ही मैच में खेलने का मौका दिया था। इसके बाद उसे टीम से भी बाहर कर दिया था। अब ये खिलाड़ी आईपीएल में किसी भी टीम का हिस्सा नहीं है। हम बात कर रहे हैं, राजस्थान के बल्लेबाज अभिजीत तोमर की। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन के प्री-क्वार्टर मुकाबले में तमिलनाडु के गेंदबाजों होश उड़ा दिए।
विजय हजारे ट्रॉफी में मचाया धमाल
29 साल के अभिजीत तोमर राजस्थान के सलामी बल्लेबाज हैं। एक सलामी बल्लेबाज का काम टीम को एक अच्छी शुरुआत देना होता है। इस काम को तमिलनाडु के खिलाफ अभिजीत तोमर ने बखूबी किया है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से तमिलनाडु के गेंदबाजों की ईंट से ईंट बजा दी। उन्होंने 125 गेंदों का सामना करते हुए 111 रन बनाए।
👆Abhijeet Tomar – 111 (125)
👆Mahipal Lomror – 60 (49)
👆Deepak Hooda – 7 (8)
👆Kukna Ajay Singh – 2(8)
👆Khaleel Ahmed – 1(3)Varun Chakravarthy picked up his 4th five-wicket haul in the Vijay Hazare Trophy, finishing with 5/52 against Rajasthan. pic.twitter.com/Kjj9k05mvF
— CricTracker (@Cricketracker) January 9, 2025
अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के लगाए। ये लिस्ट ए करियर में अभिजीत का चौथा शतक है। उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में 46 से ज्यादा की औसत के साथ 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं। ये विजय हजारे ट्रॉफी में उनकी चौथी पारी है। उन्होंने खेली गई 3 पारियों में से 2 में फिफ्टी बनाई थी। वो इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।
2022 में बने थे आईपीएल का हिस्सा
अभिजीत तोमर आईपीएल में भी नजर आ चुके हैं। वो 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने इस सीजन KKR के लिए सिर्फ एक ही मैच खेला था। इस मैच में वो कुछ खास नहीं कर पाए थे और 4 रन बना कर आउट हो गए थे। इस मुकाबले के बाद उन्हें कभी KKR के लिए दूसरा मौका नहीं मिला था। उन्हें अगले सीजन में KKR ने रिलीज भी कर दिया था। अभिजीत को इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन में भी किसी टीम ने नहीं खरीदा है। हालांकि उनकी परफॉरमेंस को देखते हुए कुछ टीमें उन्हें रिप्लेसमेंट प्लेयर के रूप में जरूर मौका दे सकती हैं।
The post एक मैच के बाद जिस खिलाड़ी को KKR ने किया बाहर, उसने मचाया धमाल,12 चौके और 4 छक्के ठोककर बनाए इतने रन appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment