पाकिस्तान से छिनेगी चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी? स्टेडियमों को लेकर हो-हल्ले पर PCB ने दी सफाई
ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में अगले महीने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होना है, जहां 19 फरवरी से टूर्नामेंट का आगाज हो जाएगा। पाकिस्तान में बेशक कई सालों बाद आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा हो, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। ताजा मामले में उससे इस टूर्नामेंट की मेजबानी छीनी जाने की खबर सामने आ रही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि जिन तीन स्टेडियम में इस टूर्नामेंट के मैच खेले जाने हैं, वो अब तक तैयार नहीं हैं।
पीसीबी ने मिस की डेडलाइन
इन सभी स्टेडियम में पिछले साल के आखिर तक काम पूरा किया जाना था, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो सका है। पाकिस्तान ने स्टेडियम तैयार करने की डेडलाइन मिस कर दी है, जिसके बाद पूरा टूर्नामेंट किसी दूसरे देश में शिफ्ट हो सकता है। इस पूरे मामले पर अब पीसीबी का बयान सामने आया है। ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ ने पीसीबी के हवाले से बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियां जोरों पर हैं और लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में निर्माण कार्य समय सीमा से पहले या उसके आसपास पूरा हो जाएगा।
पाकिस्तान के स्टेडियम के कई वीडियो वायरल
इससे पहले बुधवार को कई सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की उन जगहों के वीडियो पोस्ट किए गए, जहां चैंपियंस ट्रॉफी के मैच खेले जाएंगे। इसमें लाहौर, कराची और रावलपिंडी का नाम शामिल है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एक स्टेडियम में प्लास्टर का काम भी पूरा नहीं हुआ है।
Big Breaking: Pakistan might be lost the hosting rights of Champions Trophy 🏆 for the worst quality of stadium.#ChampionsTrophy2025
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariIND) January 8, 2025
यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह की चोट कितनी गंभीर? जाने-माने सर्जन रोवन शाउटन से ली सलाह
अभी तक तैयार नहीं हुए तीनों स्टेडियम
सूत्र के हवाले से बताया गया, ‘यह बहुत निराशाजनक तस्वीर है। तीनों स्टेडियम अभी तैयार नहीं हुए हैं और इनमें रिनोवेशन का काम नहीं हो रहा, बल्कि निर्माण कार्य हो रहा है। स्टेडियमों में सीटों, फ्लडलाइट्स, सुविधाओं और यहां तक कि आउटफील्ड और मैदान में भी बहुत काम बाकी है।’ पाकिस्तान को 8 फरवरी से न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के साथ अपने घर पर ट्राई सीरीज खेलनी है। पहले ट्राई सीरीज का आयोजन मुल्तान में होना था लेकिन अब पीसीबी ने तैयारियों को देखते हुए इसे गद्दाफी स्टेडियम और नेशनल बैंक स्टेडियम में ट्रांसफर करने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें: तलाक की खबरों के बीच युजवेंद्र चहल को लगा एक और झटका, इस टीम से हुए बाहर
The post पाकिस्तान से छिनेगी चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी? स्टेडियमों को लेकर हो-हल्ले पर PCB ने दी सफाई appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment