AUS vs SL: आगामी सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, कमिंस की जगह इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी
Australia vs Sri Lanka: भारत के खिलाफ दस साल बाद बॉर्डर-गावस्कर सीरीज जीतने और एक बार फिर से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया सातवें आसमान पर है। टीम ने अब श्रीलंका के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टीम ने इस सीरीज के लिए पैट कमिंस को आराम देते हुए स्टीव स्मिथ को टीम का कमान सौंपी है, जबकि ट्रेविस हेड टीम के नए उप-कप्तान चुने गए हैं।
AUSTRALIAN SQUAD FOR THE TEST SERIES AGAINST SRI LANKA:
Smith (C), Head (VC), Starc, Abbott, Boland, Carey, Connolly, Inglis, Khawaja, Konstas, Kuhnemann, Labuschagne, Lyon, McSweeney, Murphy, Webster. pic.twitter.com/W9Gv2AikET
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 9, 2025
खबर अपडेट की जा रही है।
The post AUS vs SL: आगामी सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, कमिंस की जगह इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment