IND vs ENG: इग्लैंड के सामने चलता है चहल का सिक्का, बुमराह-शमी से भी ज्यादा झटके विकेट
India vs England T20I Series: टीम इंडिया अब इंग्लैंड के साथ घरेलू टी20 और वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार है। जिसको लेकर इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करेगी। इस दौरे पर पहले दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। हालांकि अभी तक इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है। हालांकि उससे पहले फैंस उम्मीद लगा रहे हैं टी20 सीरीज के लिए किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है?
क्या चहल को मिलेगा मौका?
टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल इन दिनों अपने तलाक की अटकलों को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। लंबे समय से चहल को टीम इंडिया के लिए खेलने का भी मौका नहीं मिला है। जबकि चहल टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के सबसे बेस्ट गेंदबाज हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ चहल का रिकॉर्ड काफी शानदार हैं, इसके बाद अब देखने वाली बात होगी कि क्या इंग्लैंड के साथ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में चहल को मौका मिलेगा?
– 187 IPL wickets.
– 121 ODI wickets.
– 91 T20i wickets.
– IPL hat-trick.
– Leading wicket taker of IPL.
– Most wickets for India in T20is.Happy birthday to one of the finest spinners in history, Yuzvendra Chahal…!! pic.twitter.com/VpBEY8BCH1
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 23, 2023
ये भी पढ़ें:- 3 छक्के, 3 चौके..आखिरी ओवर में इस बल्लेबाज ने दिखाया रिंकू सिंह वाला अवतार, हारा मैच जीत गई टीम
इंग्लैंड के खिलाफ झटके सबसे ज्यादा विकेट
युजवेंद्र चहल ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 80 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 96 विकेट अपने नाम किए हैं। चहल ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टी20 मैच साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। टी20 क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड होने के बाद भी इस खिलाड़ी को टीम में मौका नहीं मिल पा रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ चहल सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज भी है। उन्होंने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाजों से भी ज्यादा विकेट चटकाए हैं। बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट में 10 विकेट तो शमी ने 6 विकेट हासिल किए हैं।
🇮🇳 Yuzvendra Chahal, who came in as a concussion sub, is named Player of the Match for his 3️⃣/2️⃣5️⃣
How highly do you rate him as a T20I bowler? pic.twitter.com/K8Lm68LYlh
— ICC (@ICC) December 4, 2020
चहल को अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ 11 टी20 मैचों में खेलने का मौका मिला है। 11 मैचों में गेंदबाजी करते हुए चहल ने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा 16 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है। चहल के बाद दूसरे नंबर पर हार्दिक पांड्या का नाम आता है। हार्दिक ने इंग्लैंड के खिलाफ 15 टी20 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 14 विकेट चटकाए हैं।
ये भी पढ़ें:- पंत, संजू या ईशान नहीं, चैंपियंस ट्रॉफी में ये विकेटकीपर हो सकता है सेलेक्टर्स की पहली पसंद
The post IND vs ENG: इग्लैंड के सामने चलता है चहल का सिक्का, बुमराह-शमी से भी ज्यादा झटके विकेट appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment