Header Ads

चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद क्या रोहित शर्मा लेंगे संन्यास? BCCI सोर्स के हवाले से मिले संकेत

Rohit Sharma Retirement: मौजूदा समय में टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा के दिन कुछ खास नहीं चल रहे हैं। उनकी कप्तानी में टीम को लगातार हार झेलनी पड़ रही है। रोहित की कप्तानी में पिछले साल टीम इंडिया को घरेलू जमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 से वाइटवॉश का सामना करना पड़ा। ‘हिटमैन’ इस हार के दुख से उबरे ही थे कि टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-1 से दस साल बाद बॉर्डर-गावस्कर सीरीज गंवा दी। उनके क्रिकेट करियर पर उठ रहे लगातार सवालों के बीच अब उनके संन्यास को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।


न्यूज24 के मुताबिक, बीसीसीआई के एक सूत्र से संकेत मिल रहे हैं कि यह दिग्गज बल्लेबाज आगामी चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले सकता है। टीम इंडिया अगर चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाने में सफल रहती है तो रोहित 9 मार्च या इसके बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं।

टेस्ट से संन्यास का किया था खंडन

रोहित कंगारू टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के निर्णायक टेस्ट से बाहर बैठे थे। उनके ऐसा करने से अटकलें लगने लगीं कि वो इस सीरीज के बाद टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे। हालांकि, उन्होंने खुद इसका खंडन कर दिया और कहा कि वो क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट से फिलहाल संन्यास लेने नहीं जा रहे हैं।

खबर अपडेट की जा रही है।

The post चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद क्या रोहित शर्मा लेंगे संन्यास? BCCI सोर्स के हवाले से मिले संकेत appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.