Header Ads

IND vs ENG: 3 खिलाड़ियों को सेलेक्टर्स ने किया नजरअंदाज, पिछली सीरीज में थे टीम का हिस्सा

India vs England T20I Series: भारत और इंग्लैंड के साथ होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। जिसके लिए सूर्यकुमार कप्तान और अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है। सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को खेला जाएगा। वहीं आज हम उन 3 खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने वाले हैं, जो पिछली टी20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे लेकिन इस बार सेलेक्टर्स ने इन तीनों खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर दिया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं लेकिन हकीकत इनका प्रदर्शन है।

1. जितेश शर्मा

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को इंग्लैंड के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए इस बार मौका नहीं मिला है। इससे पहले साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई आखिरी टी20 सीरीज में जितेश टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, जिसके चलते उनको इस बार सेलेक्टर्स ने नजरअंदाज कर दिया है। जितेश ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 9 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें बल्लेबाज करते हुए उनके बल्ले से महज 100 रन ही निकले हैं।

2. आवेश खान

तेज गेंदबाज आवेश खान को भी इंग्लैंड के साथ होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया है। पिछली बार साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई टी20 सीरीज में आवेश को खेलते हुए देखा गया था। जिसमें उन्होंने 2 मैचों में महज 2 विकेट चटकाए थे। आवेश ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 25 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें गेंदबाजी करते हुए आवेश ने 27 विकेट चटकाए हैं।

ये भी पढ़ें:- हार्दिक पांड्या को क्यों कर दिया गया दरकिनार? इस खिलाड़ी को उपकप्तान बनाकर BCCI ने चौंकाया

3. यश दयाल

साल 2024 यश दयाल के लिए काफी अच्छा रहा। आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन के बाद उनको टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका भी मिला था। साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई टी20 सीरीज में पिछली बार यश दयाल टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन इस बार सेलेक्टर्स ने यश को भी नजरअंदाज कर दिया है।

ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: टीम इंडिया की उम्मीदों को झटका, इतने मैच नहीं खेल पाएंगे जसप्रीत बुमराह

The post IND vs ENG: 3 खिलाड़ियों को सेलेक्टर्स ने किया नजरअंदाज, पिछली सीरीज में थे टीम का हिस्सा appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.