Champions Trophy के लिए कब चुनी जाएगी टीम इंडिया? 12 की जगह अब इस दिन ऐलान
ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से करेगी। हालांकि अभी तक बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है। वहीं अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि 12 जनवरी को भी टीम इंडिया का ऐलान नहीं होने वाला है। क्रिकबज ने शनिवार को बताया कि बीसीसीआई ने घोषणा में देरी करने का फैसला किया है।
इंग्लैंड सीरीज के लिए होगा टीम का ऐलान
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक अजीत अगरकर की अगुआई वाली बीसीसीआई चयन समिति शनिवार को बैठक के बाद 12 जनवरी तक इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों तथा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अस्थायी टीम की घोषणा करेगी, लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी टीम की घोषणा में देरी होने वाली है।
The BCCI is likely to request an extension for India’s squad announcement for the upcoming Champions Trophy, reports @vijaymirror.
Meanwhile, Mohammed Shami is expected to find a place in India’s squad for the ODI series against England.
Full Story: https://t.co/BdQXZiNlVz pic.twitter.com/4umnRpINHr
— Cricbuzz (@cricbuzz) January 10, 2025
आईसीसी ने सभी टीमों की घोषणा की तारीख 12 जनवरी रखी थी, लेकिन अब टीम इंडिया का ऐलान 12 जनवरी की जगह 18 या 19 जनवरी को हो सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि देरी का कारण भारत का हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरा है, जहां टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की लंबी टेस्ट सीरीज खेली थी।
खबर अपडेट हो रही है…
The post Champions Trophy के लिए कब चुनी जाएगी टीम इंडिया? 12 की जगह अब इस दिन ऐलान appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment