बुमराह के बाद अब ये भारतीय गेंदबाज हुआ इंजर्ड, इस टूर्नामेंट से रह सकता है बाहर
Akash Deep Injury: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद अब टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ वनडे और टी20 सीरीज खेलती हुई दिखाई देगी। जिसको लेकर जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है। जहां एक तरफ सिडनी टेस्ट के दौरान टीम इंडिया के सबसे घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंजर्ड हो गए थे, वहीं अब एक ओर तेज गेंदबाज की इंजरी की खबर सामने आ रहा है। जिसके बाद अब ये खिलाड़ी भी बुमराह के साथ एनसीए जाएगा।
आकाश दीप हुए चोटिल
जसप्रीत बुमराह के बाद आकाश दीप भी इंजर्ड हो गए हैं। इंजरी के चलते आकाश दीप सिडनी टेस्ट नहीं खेल पाए थे, उनकी जगह इस मैच में प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला था। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में आकाश दीप ने गेंदबाजी तो अच्छी की थी लेकिन उनको महज 5 विकेट ही मिल पाए थे। अब आकाश दीप भी भारत लौटने पर एनसीए जाएंगे। ईएसपीएन की रिपोर्ट के मुताबिक आकाश दीप 9 जनवरी से शुरू हो रहे विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबलों में बंगाल के लिए खेल नहीं पाएंगे।
Akash Deep is ruled-out from the 5th Test due to injury.
Prasidh Krishna deserves a chance in the Indian Team.
📷 Associated Press pic.twitter.com/KKRwYyDxlC
— CricketGully (@thecricketgully) January 2, 2025
ये भी पढ़ें:- चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार खेल सकते हैं ये 3 भारतीय, वनडे विश्व कप में नहीं थे हिस्सा
रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने पर भी मंडरा रहा खतरा
आकाश दीप को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में महज 2 मैचों में खेले का मौका मिला था। पहले दो मैचों में तेज गेंदबाज हर्षित राणा को खेलने का मौका मिला था। इसके बाद तीसरे मैच में हर्षित की जगह आकाश को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। जिसके बाद आकाश ने तीसरे और चौथे टेस्ट में गेंदबाजी की थी।
Update of Big Players in Vijay Hazare Knock-outs:
(ESPNCricinfo)KL Rahul – 🛌 (Time Off)
Devdutt Padikkal ✅
Prasidh Krishna ✅
Abhimanyu Easwaran ✅
Washington Sundar – ✅ (From Semis)
Akash Deep – ❌ (Head to NCA)📷 Darrian Traynor/Getty Images pic.twitter.com/eg0R1qHw4b
— CricketGully (@thecricketgully) January 8, 2025
इसके बाद आकाश इंजरी के चलते पांचवां टेस्ट नहीं खेल पाए थे। वहीं अब इंजरी के चलते आकाश दीप के रणजी ट्रॉफी में न खेलने पर भी संशय बना हुआ है। 23 जनवरी से रणजी ट्रॉफी का दूसरा फेज शुरू हो रहा है, अभी बंगाल के रणजी में 2 मैच बाकी है। रणजी ट्रॉफी में आकाश बंगाल टीम के लिए खेलते हैं।
ये भी पढ़ें:- जडेजा-राहुल पर लटक रही तलवार, यशस्वी को मिलेगा ग्रीन सिग्नल! चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सिलेक्टर्स लेंगे बड़े फैसले
The post बुमराह के बाद अब ये भारतीय गेंदबाज हुआ इंजर्ड, इस टूर्नामेंट से रह सकता है बाहर appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment