Champions Trophy से पहले अफगानिस्तान टीम में बड़ा बदलाव, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी की हुई एंट्री
ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही है। वहीं टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले अफगानिस्तान में पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज की एंट्री हुई है। वनडे क्रिकेट में 7249 रन बनाने वाले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अफगानिस्तान टीम ने अपना मेंटोर बनाया है।
यूनुस खान बने अफगानिस्तान के मेंटोर
अफगानिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 21 फरवरी से करेगी। अफगानिस्तान का पहला मैच साउथ अफ्रीका के साथ होगा। वहीं अब इस टूर्नामेंट के लिए अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर यूनुस खान को टीम का मेंटोर बनाया है।
Official Done Deal and there we go 😉.
Younis Khan is officially announced as the mentor of Afghanistan cricket for the upcoming Champions Trophy.
Hopefully Pakistani don’t take all the credit when we reach the semis and potentially win the whole thing pic.twitter.com/MDtNJcCaSj— Sports Spotlight (@SSpotlight71) January 8, 2025
खबर अपडेट हो रही है..
The post Champions Trophy से पहले अफगानिस्तान टीम में बड़ा बदलाव, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी की हुई एंट्री appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment