Header Ads

रणजी ट्रॉफी में खेलते नजर आ सकते हैं विराट-रोहित, BCCI की बैठक में लिया गया अहम फैसला

Rohit Sharma Virat Kohli: शनिवार को मुंबई में बीसीसीआई हेड क्वार्टर में सीनियर मेंस क्रिकेट टीम के प्रदर्शन की समीक्षा की गई। इस मीटिंग में कप्तान रोहित शर्मा, हेड कोच गौतम गंभीर, सिलेक्शन कमिटी के अध्यक्ष अजीत अगरकर, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया शामिल हुए। बीसीसीआई द्वारा आयोजित इस समीक्षा मीटिंग के दौरान विराट-रोहित के घरेलू क्रिकेट में ना खेलने पर भी चर्चा हुई, जिसके बाद इस पर बड़ा फैसला लिया गया है।

पीटीआई ने बताया है कि बीसीसीआई ने दोनों सीनियर खिलाड़ियों को घरेलू मैचों में खेलने का निर्देश दिया है। बीसीसीआई ने कथित तौर पर कहा है कि जो लोग रेड बॉल क्रिकेट के लिए प्रतिबद्ध हैं, उन्हें रणजी ट्रॉफी मैच खेलने चाहिए। विराट ने नवंबर 2012 के बाद से रणजी ट्रॉफी मैच नहीं खेला है। दूसरी ओर रोहित ने आखिरी बार 2015 में रणजी ट्रॉफी में मुंबई का प्रतिनिधित्व किया था। वह 2018 से घरेलू क्रिकेट से दूर हैं। भारत में रेड बॉल का टूर्नामेंट 23 जनवरी से फिर से शुरू होगा।


रोहित और विराट दोनों का हाल ही में खत्म हुआ ऑस्ट्रेलिया दौरा निराशाजनक रहा। रोहित खराब फॉर्म के चलते सिडनी टेस्ट से खुद ही बाहर हो गए थे। उन्होंने पूरे दौरे पर पांच पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए। दूसरी ओर विराट ने पर्थ में शतक जरूर लगाया। लेकिन इसके बावजूद दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पूरी सीरीज में सिर्फ 190 रन ही बनाए।

यह भी पढ़ें: क्या मेलबर्न में रिटायर होने वाले थे रोहित शर्मा? भारतीय कप्तान को लेकर बड़ा खुलासा

घरेलू क्रिकेट नहीं खेलेंगे राहुल

भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज 6 फरवरी से शुरू होने वाली है। विराट और रोहित इस सीरीज से पहले कम से कम एक रणजी ट्रॉफी मैच खेल सकते हैं। इस बीच भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने घरेलू क्रिकेट ना खेलने और आराम करने का फैसला किया है। भारत के पूर्व उप-कप्तान ने कर्नाटक के लिए विजय हजारे ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल नहीं खेला था और वह अब रणजी ट्रॉफी के मैचों में भी नहीं खेलेंगे। हालांकि यहां उन पर तलवार नहीं लटकेगी, क्योंकि वो जब नेशनल टीम में नहीं होते हैं तो वो घरेलू क्रिकेट खेलते नजर आते हैं।

इस विकेटकीपर-बल्लेबाज को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वनडे टीम में शामिल किया जाना तय है। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज होनी है। भारत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने मैच दुबई में खेलेगा जबकि इंग्लैंड भारत से बाइलेटरल सीरीज खेलने के बाद पाकिस्तान के लिए उड़ान भरेगा।

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या को क्यों कर दिया गया दरकिनार? इस खिलाड़ी को उपकप्तान बनाकर BCCI ने चौंकाया

The post रणजी ट्रॉफी में खेलते नजर आ सकते हैं विराट-रोहित, BCCI की बैठक में लिया गया अहम फैसला appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.