Header Ads

जडेजा-राहुल पर लटक रही तलवार, यशस्वी को मिलेगा ग्रीन सिग्नल! चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सिलेक्टर्स लेंगे बड़े फैसले

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का सिलेक्शन जल्द ही होने वाला है। माना जा रहा है कि टेस्ट क्रिकेट में बुरी तरह से फ्लॉप रहने के बावजूद रोहित शर्मा और विराट कोहली इस मेगा इवेंट में टीम का हिस्सा होंगे। हालांकि, ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, टीम के कई सीनियर प्लेयर्स पर सिलेक्टर्स गाज गिरा सकते हैं, जिसमें सबसे बड़ा नाम रविंद्र जडेजा का निकलकर आ रहा है। जडेजा की हालिया फॉर्म पिछले कुछ समय में खास नहीं रही है। ना तो जड्डू बल्ले से कुछ धमाल मचा सके हैं और ना ही उन्होंने गेंदबाजी में कुछ खास कमाल करके दिखाया है।

रोहित-कोहली को मिलेगी जगह

पीटीआई की खबर के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप रहने के बावजूद रोहित शर्मा और विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई देंगे। रोहित ने पिछले साल खेले 3 वनडे मैचों में 52 की औसत से 157 रन ठोके थे। टेस्ट में भले ही कोहली अच्छा प्रदर्शन ना कर पा रहे हों, लेकिन वनडे फॉर्मेट उनको हमेशा से काफी रास आता है। आईसीसी टूर्नामेंट्स में विराट ने टीम इंडिया की ओर से हर बार बेहतरीन खेल दिखाया है।

जडेजा-राहुल पर लटकी तलवार

रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड से पत्ता कट सकता है। जडेजा क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में बल्ले और गेंद दोनों से संघर्ष कर रहे हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुई टेस्ट सीरीज में भी जड्डू का प्रदर्शन सवालों के घेरे में रहा। जडेजा की जगह पर अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है।

अक्षर ने पिछले कुछ समय में बल्ले और गेंद दोनों से खासा प्रभावित किया है। माना जा रहा है कि केएल राहुल को इस टूर्नामेंट के लिए टीम में जगह नहीं मिलेगी। राहुल वनडे वर्ल्ड कप में बतौर विकेटकीपर टीम में खेले थे। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए विकेटकीपर के तौर पर इस बार ऋषभ पंत पहली पसंद होंगे।

शमी-सैमसन का सिलेक्शन मुश्किल

चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में मोहम्मद शमी और संजू सैमसन का सिलेक्शन भी मुश्किल नजर आ रहा है। खबर के मुताबिक, शमी की फिटनेस को लेकर अभी तक पिक्चर क्लियर नहीं हो सकी है। ऑस्ट्रेलिया में धमाल मचाकर लौटे यशस्वी जायसवाल को बैकअप ओपनर के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है।

 

The post जडेजा-राहुल पर लटक रही तलवार, यशस्वी को मिलेगा ग्रीन सिग्नल! चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सिलेक्टर्स लेंगे बड़े फैसले appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.