फैन्स की चाहत Champions Trophy 2025 में खेलें Shreyas Iyer, घरेलू क्रिकेट में जारी है धांसू फॉर्म
Shreyas Iyer Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द होना है। माना जा रहा है टीम इंडिया की हालिया फॉर्म को देखते हुए सिलेक्टर्स कुछ बड़े कदम उठा सकते हैं। कुछ सीनियर प्लेयर्स पर गाज गिर सकती है, तो कुछ नए चेहरों पर भी सिलेक्टर्स दांव खेल सकते हैं। घरेलू क्रिकेट में लगातार धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे श्रेयस अय्यर के नाम पर भी हर किसी की निगाहें टिकी हुई हैं। सोशल मीडिया पर भी फैन्स अय्यर को भारतीय टीम में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। अय्यर के डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन का हवाला देते हुए फैन्स उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में नंबर चार की पोजीशन के लिए बेस्ट बल्लेबाज बता रहे हैं।
अय्यर को मिले हार हाल में जगह
श्रेयस अय्यर ने पिछले कुछ समय में घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया है। रणजी ट्रॉफी में अय्यर ने पिछले साल 90 की औसत से 452 रन ठोके थे। हीं, सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में भी अय्यर ने खूब कोहराम मचाया था। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 49 की औसत और 188 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 345 रन ठोके थे। वहीं, विजय हजारे ट्रॉफी में अब तक अय्यर आउट ही नहीं हुए हैं। अय्यर ने 5 मैचों में 325 की लाजवाब औसत से 325 रन ठोके हैं। वह इस टूर्नामेंट में दो शतक भी ठोक चुके हैं। इसके साथ ही अय्यर ने अपनी कप्तानी में मुंबई को चैंपियन भी बनाया था।
Shreyas Iyer deserves to play CT as VC
After a stellar 2023 WC, BCCI dropped him & removed him from the central contract
Iyer in 2024:
• Ranji: 452 runs,90 avg
• VHT: 325 runs,325 avg
• SMAT: 345 runs,49 avg,188 SR
• Won IPL & Irani CupIf Iyer is dropped,it’s BCCI’s loss✍️ pic.twitter.com/LLINYxGTkS
— Ayush (@itsayushyar) January 8, 2025
Shreyas Iyer should be our no. 4 in the Champions Trophy. There shouldn’t be any doubt. pic.twitter.com/NlMnKtFcfG
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) January 8, 2025
If Shreyas Iyer is not selected for the Champions Trophy, then I will not support India at all. #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/fyOdlDDJTe
— 𝙍𝙊𝘾𝙆𝙔 (@Rockyposts) January 8, 2025
“A leader, a finisher, and a game-changer—Shreyas Iyer is everything you want in a modern batsman. India’s middle-order magician pic.twitter.com/9Zaf9XiKn9
— ∆nkit ..✨ (@Broken_Hum0ur) January 8, 2025
यही वजह है कि सोशल मीडिया पर फैन्स श्रेयस को चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में देखना चाहते हैं। अय्यर के सपोर्ट में फैन्स जमकर ट्वीट कर रहे हैं। अय्यर ने भारत की जर्सी में अपना आखिरी मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में खेला था। इस मैच में वह 7 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 8 रन ही बना सके थे। घरेलू क्रिकेट के रिकॉर्ड को देखते हुए अय्यर की टीम में वापसी तय मानी जा रही है।
11 जनवरी को होनी है मीटिंग
चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड को लेकर भारतीय सिलेक्टर्स 11 जनवरी को मीटिंग करने वाले हैं। माना जा रहा कि इसी दिन टीम इंडिया का ऐलान भी हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविंद्र जडेजा और केएल राहुल का टीम से पत्ता कट सकता है। वहीं, संजू सैमसन की जगह पर भी खतरा मंडरा रहा है। विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद हो सकते हैं।
The post फैन्स की चाहत Champions Trophy 2025 में खेलें Shreyas Iyer, घरेलू क्रिकेट में जारी है धांसू फॉर्म appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment