Header Ads

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा खुलासा, मेलबर्न में ही होने वाले थे रिटायर

Rohit Sharma Retirement: बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इस ऐलान के बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है, जहां बताया जा रहा है कि इस दिग्गज खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के बाद ही क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट से संन्यास का मन बना लिया था। हालांकि उनके करीबी और उनके शुभचिंतकों ने उनका मन बदल दिया।

रोहित ने बेटे की जन्म की वजह से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला मैच मिस किया था और एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में वापसी की थी। उनके कप्तान रहते टीम इस सीरीज में एक मैच में भी जीत दर्ज नहीं कर सकी, जिसके बाद सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच से उन्होंने खुद को बाहर रखा। उनके इस फैसले की वजह से इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने टीम की कमान संभाली थी। भारत ने यह सीरीज 1-3 के अंतर से गंवाई।


यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: टीम इंडिया की उम्मीदों को झटका, इतने मैच नहीं खेल पाएंगे जसप्रीत बुमराह

‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ के अनुसार, रोहित और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच रिश्ते अब तक अच्छे नहीं रहे हैं। मैदान पर रणनीति से लेकर टीम संयोजन तक, दोनों के बीच मतभेद दिखे थे। इस पूरी घटना पर एक सूत्र ने बताया, ‘रोहित ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेले गए चौथे टेस्ट के बाद रिटायरमेंट का मन बना लिया था। अगर बाहर से उनके शुभचिंतकों ने उन्हें अपना मन बदलने के लिए मजबूर नहीं किया होता, तो हम ऑस्ट्रेलिया में एक और संन्यास देख सकते थे।’

चाहे टॉप ऑर्डर हो या मिडिल ऑर्डर, सीरीज में रोहित को लगातार बल्ले से फेल होने की वजह से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने सीरीज में पांच पारियां खेलीं और इसमें उन्होंने बल्ले से सिर्फ 31 रनों का योगदान दिया। अपने इस प्रदर्शन के बाद ही उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ पांचवें टेस्ट से खुद को अलग कर लिया था। हालांकि टीम पर इसका कोई असर नहीं हुआ, जहां वो सिडनी टेस्ट में भी हार गई। इसके साथ ही भारत ने कंगारू टीम के खिलाफ दस साल बाद बॉर्डर-गावस्कर सीरीज गंवा दी।

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड टीम का हुआ ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

 

The post भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा खुलासा, मेलबर्न में ही होने वाले थे रिटायर appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.