Header Ads

पंत, संजू या ईशान नहीं, चैंपियंस ट्रॉफी में ये विकेटकीपर हो सकता है सेलेक्टर्स की पहली पसंद

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड के साथ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। इसको लेकर  अभी तक बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है। अब फैंस की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में विकेटकीपर के रूप में सेलेक्टर्स की पसंद इस बार कौनसा खिलाड़ी हो सकता है?

कौन होगा चैंपियंस ट्रॉफी में विकेटकीपर?

टीम इंडिया के पास फिलहाल कई विकेटकीपर्स के ऑप्शन हैं। जिसमें ऋषभ पंत, केएल राहुल, संजू सैमसन और ईशान किशन मौजूद हैं। हालांकि पंत और राहुल का नाम सबसे पहले सामने आ रहा है। पंत को हाल ही में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विकेटकीपिंग करते हुए देखा गया था। लेकिन अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि केएल राहुल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पहली पसंद हो सकते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सेलेक्टर्स ने केएल राहुल को आश्वासन दिया है कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना जाएगा लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज से आराम दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: वनडे सीरीज में टीम इंडिया की संभावित Playing 11, शमी की वापसी

ऑस्ट्रेलिया में बतौर ओपनर खेले थे राहुल

ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में केएल राहुल को ओपनिंग करते हुए देखा गया था। इस सीरीज में उनका प्रदर्शन ठीकठाक रहा था। पांच मैचों की इस सीरीज में राहुल नें 30,67 की औसत से 276 रन बनाए थे। अब इंग्लैंड के साथ 6 फरवरी से भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, इसको लेकर राहुल को आराम दिया जा सकता है।

पंत या संजू को मिल सकता है मौका

अगर केएल राहुल इंग्लैंड के साथ होने वाली वनडे सीरीज से बाहर रहते हैं तो फिर ऋषभ पंत और संजू सैमसन में से किसी एक खिलाड़ी को विकेटकीपर के रूप में चुना जा सकता है। वैसे यहां ज्यादा चांस ऋषभ पंत के बनते हुए दिखाई दे रहे हैं। पंत लगातार टीम इंडिया के लिए खेलते आ रहे हैं। वहीं संजू को विजय हजारे ट्रॉफी से भी बाहर कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें:- ‘सच हो भी सकते हैं..’ चहल की नई इंस्टाग्राम स्टोरी से मची हलचल, क्या तलाक का दे रहे हिंट?

The post पंत, संजू या ईशान नहीं, चैंपियंस ट्रॉफी में ये विकेटकीपर हो सकता है सेलेक्टर्स की पहली पसंद appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.