टीम इंडिया के 3 सीनियर प्लेयर्स से थर-थर कांपता है इंग्लैंड! आंकड़े देख अभी से छूटने लगे हैं पसीने
IND vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी के रण में उतरने से पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। आईसीसी के मेगा इवेंट को देखते हुए इस सीरीज को काफी अहम माना जा रहा है। भारतीय टीम के हालिया लचर प्रदर्शन को देखते हुए सिलेक्टर्स कुछ सीनियर प्लेयर्स पर गाज गिराने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों से इंग्लिश खेमा थर-थर कांपता है। इन तीनों का ही रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ बेमिसाल रहा है। एक के नाम तो इंग्लिश टीम के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।
थर-थर कांपता है इंग्लिश खेमा
इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया की ओर से सबसे बड़ा खतरा विराट कोहली रहते हैं। कोहली मौजूदा भारतीय बल्लेबाजों में इंग्लिश टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक कुल 36 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 41.87 की औसत से 1340 रन निकले हैं। विराट ने तीन शतक और 9 अर्धशतक जमाए हैं।
दूसरी ओर, रोहित शर्मा को भी इंग्लिश गेंदबाजी अटैक से खिलवाड़ करने में खूब मजा आता है। रोहित 50 ओवर के फॉर्मेट में इंग्लैंड के खिलाफ कुल 20 बार बल्ला थामकर मैदान पर उतरे हैं। हिटमैन ने इस दौरान 48 की दमदार औसत से खेलते हुए 724 रन बनाए हैं। रोहित के बल्ले से 2 शतक और चार फिफ्टी निकली है। यानी कोहली-रोहित इंग्लैंड के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में काल साबित होते हैं।
जड्डू भी बेमिसाल
बल्ले से अगर रोहित-कोहली इंग्लैंड के खिलाफ धमाल मचाते हैं, तो गेंद से रविंद्र जडेजा की फिरकी पर इंग्लिश बल्लेबाज खूब थिरकते हैं। वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड जड्डू के ही नाम दर्ज है। सर जडेजा ने 26 मैचों में कुल 39 विकेट चटकाए हैं। इसके साथ ही उनका इकॉनमी भी 4.77 का रहा है। जडेजा की हालिया प्रदर्शन भले ही अभी अच्छी ना हो, पर वह इंग्लैंड के खिलाफ खेलकर शायद अपनी धांसू फॉर्म को फिर से हासिल कर सकते हैं। कम से कम जड्डू के शानदार आंकड़े तो इसी ओर इशारा कर रहे हैं। पांच मैचों की टी-20 सीरीज के खत्म होने के बाद 6 फरवरी से वनडे सीरीज का आगाज होना है, जिसका आखिरी मुकाबला 12 फरवरी को खेला जाना है।
The post टीम इंडिया के 3 सीनियर प्लेयर्स से थर-थर कांपता है इंग्लैंड! आंकड़े देख अभी से छूटने लगे हैं पसीने appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment