IND vs ENG: T20 सीरीज के हुआ टीम इंडिया का ऐलान, संजू की जगह इस खिलाड़ी को बनाया गया उपकप्तान
IND vs ENG: टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टी20 टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौपी गई है। वहीं, चयनकर्ताओं के एक फैसले से सभी को हैरान कर दिया है। इस सीरीज के लिए नए उपकप्तान का चयन किया गया है। वहीं, टीम में मोहम्मद शमी जैसे स्टार गेंदबाज की वापसी हुई है।
इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का उपकप्तान अक्षर पटेल को बनाया गया है। उन्होंने कभी टीम इंडिया की कप्तानी नहीं की है। हालांकि अक्षर पटेल आईपीएल में टीम की कप्तानी कर चुके हैं। लेकिन चयनकर्ताओं के इस फैसले ने हैरान कर दिया है क्योंकि टीम में संजू सैमसन थे। उन्हें टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता था। उनकी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में वो भी उपकप्तान के रूप में अच्छे विकल्प हो सकते थे।
#TeamIndia‘s squad for the T20I series against England 🔽
Suryakumar Yadav (C), Sanju Samson (wk), Abhishek Sharma, Tilak Varma, Hardik Pandya, Rinku Singh, Nitish Kumar Reddy, Axar Patel (vc), Harshit Rana, Arshdeep Singh, Mohammad Shami, Varun Chakravarthy, Ravi Bishnoi,… https://t.co/eY8LUSspCZ
— BCCI (@BCCI) January 11, 2025
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।
भारत दौरे के लिए इंग्लैंड की टी20 टीम:
जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला मैच- 22 जनवरी- कोलकाता
- दूसरा मैच- 25 जनवरी- चेन्नई
- तीसरा मैच- 28 जनवरी- राजकोट
- चौथा मैच- 31 जनवरी- पुणे
- पांचवां मैच- 2 फरवरी- मुंबई
नीतीश रेड्डी को मिली जगह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले नीतीश कुमार रेड्डी को जगह मिली है। वहीं, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह भी टीम में है। मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या और रिंकू सिंह बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे।
The post IND vs ENG: T20 सीरीज के हुआ टीम इंडिया का ऐलान, संजू की जगह इस खिलाड़ी को बनाया गया उपकप्तान appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment